पप्पू यादव के निर्दलिए प्रत्याशी के रुप में नामांकन करने पर बोली राजद प्रत्याशी बीमा भारती, उनसे नही है कोई चुनौती, जनता करेगी फैसला
डेस्क ; बिहार में महागठधंन मे सीटों का भले ही बंटवारा हो गया है। लेकिन कई सीटों पर महागठबंधन में शामिल घटक दलों के बीच खींचतान की स्थिति बनी हुई है। आलम यह है कि सीट तय होने के बाद भी कई घटक दलो के नेता कई सीटों पर अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे है और निर्दलिए मैदान में कूद रहे है।
इसी में बिहार का पूर्णिया सीट भी शामिल है। पूर्णिया लोकसभा सीट पर सीटों के बंटवारे के पहले ही राजद द्वारा यहां से बीमा भारती को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया गया था। वहीं इस सीट से पिछले दिनों कांग्रेस में अपनी पार्टी जाप का विलय करने वाले पप्पू यादव भी चुनाव लड़ने के लिए अडे हुए थे। कांग्रेस और राजद से बार-बार आग्रह किये जाने के बाद भी उन्हें यह सीट नहीं मिली तो अंतत; बीते गुरुवार को उन्होंने निर्दलिए प्रत्याशी के तौर पर यहां से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। हालांकि उनपर कांग्रेस की ओर से नामांकन वापस लेने का दबाव डाला जा रहा है।
इसी बीच पूर्णिया से राजद प्रत्याशी बीमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पप्पू यादव उनके लिए कोई चुनौती नहीं है। वहीं पप्पू यादव पर तंज कसते हुए बीमा भारती ने कहा कि कांग्रेस पर जिस तरह पप्पू यादव अधिकार जाता रहे हैं तो फिर उन्हें टिकट लेकर चुनाव लड़ना चाहिए था। वह निर्दलीय चुनाव क्यों लड़ रहे हैं ? साथ ही बीमा भारती ने यह भी दावा किया है कि पप्पू यादव ने सिर्फ अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में किए हैं। उन्होंने अब तक कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण नहीं की है।
बीमा भारती ने कहा कि, जनता के बीच जाकर जनता का स्नेह प्यार लेना चाहिए, किसी का जबरदस्ती झंडा लेकर कर आप चले जाएंगे तो झंडा का अपमान होगा। पप्पू यादव जनता में गलत संदेश भेज रहे हैं। पूर्णिया की जनता पप्पू यादव की असलियत समझ चुकी है। अब जनता फैसला करेगी।
Apr 05 2024, 14:45