/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz नमो ऐप की डाउनलोडिंग में देश में प्रथम स्थान पर गोरखपुर की साधना सिंह lucknow
नमो ऐप की डाउनलोडिंग में देश में प्रथम स्थान पर गोरखपुर की साधना सिंह

लखनऊ। इस बार लोकसभा चुनाव में नमो ऐप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का महत्वपूर्ण आधार बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में पिछले साल सात दिसम्बर को नमो ऐप का शुभारम्भ किया था। आज नमो ऐप डाउनलोडिंग में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नमो ऐप के माध्यम से वर्चुवल रैली कर भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़ रहे हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांग रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर नमो ऐप का काम देख रहे कुलदीप चहल के अनुसार, देशभर में अब तक ढाई करोड़ से अधिक नमो ऐप डाउनलोड हो चुके हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री और उत्तर प्रदेश में नमो ऐप के प्रभारी संजय राय के अनुसार, अकेले उत्तर प्रदेश में करीब पौने दो करोड़ नमो ऐप अब तक डाउनलोड हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में नमो ऐप की डाउनलोडिंग में देश में प्रथम स्थान पर गोरखपुर की साधना सिंह हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष हैं साधना सिंह

उत्तर प्रदेश में नमो ऐप डाउनलोड कराने में गोरखपुर जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह प्रथम स्थान पर हैं। साधना सिंह ने अपने व्यक्तिगत प्रयास से अब तक 213255 प्वाइंट बनाए हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र के सत्यजीत शिवाजीराव कदम हैं। शिवाजी ने 153330 प्वाइंट बनाए हैं। लखनऊ के राहुल गुप्ता 110775 प्वाइंट बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। महाराष्ट्र की श्वेता महाला पाटिल चौथे और गुजरात के विधायक प्रवीण घोघारी पांचवें स्थान पर हैं।

ब्रजेश पाठक, नीरज सिंह बन चुके हैं नमो ऐप के ब्रांड एंबेसडर

भाजपा के इस अभियान के दौरान दो करोड़ से ज्यादा लोगों को 'विकसित भारत एंबेसडर' बनाया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के नेता ब्रजेश पाठक और नीरज सिंह नमो ऐप में सबसे सक्रिय और सबसे अव्वल रहे हैं। विगत सप्ताह नमो एप में 50,000 से अधिक नए "विकसित भारत एंबेसडर" जोड़कर भारत में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके लिए उन्हें एक सर्टिफकेट दिया गया। इससे पहले उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक नमो एप पर नंबर वन पर आ चुके हैं।

पार्टी में अंतर्कलह और रूठों को मनाने के लिए शिवपाल यादव ने कसी कमर

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी में अंतर्कलह और रूठों को मनाने के लिए राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कमर कस ली है। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करने के लिए समन्वय और सामान्जस बैठाने के लिए खुद आकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बातचीत का रास्ता अपनाया है।

समाजवादी पार्टी इन दिनों लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा और कार्यकर्ताओं के बीच चल रही अंतर्कलह से जूझ रही है। इस अंर्तकलह और पार्टी नाराजगी को दूर करने की कमान अब वरिष्ठ नेता और राजनीति में अनुभवी शिवपाल यादव आगे आ गये हैं। खुद को उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी को मैनेज की अहम भूमिका को निभाना भी शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत उन्होंने पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक आबिद रजा से कर दी है। आबिद रजा ने चुनाव के दौरान राष्ट्रीय सचिव पद से इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजा था। उन्होंने इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बातचीत करते हुए इस्तीफा नामंजूर कराया और आबिद रजा को पार्टी हित में काम करने और लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए राजी कर लिया।

इसी तरह सलीम शेरवानी की नाराजगी को दूर करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि मैं लड़ूं या बेटा, आपको सहयोग करना पड़ेगा। यही नहीं उन्होंने नेताजी और सपा से पुराने रिश्तों का हवाला भी दिया। इस पर शेरवानी ने भी उनकी बात नहीं काटी और कार्यकर्ताओं से चुनाव में जी-जान से जुटने को लेकर तैयारियां तेज कर दी है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा टिकट को लेकर इन दिनों सपा में काफी घमासान मचा हुआ है। पार्टी उम्मीदवार घोषित होने के बाद बदलने और बिना पार्टी सहमति के अलग-अलग नामांकन नेताओं द्वारा कराया जा रहा है। इस घमासान से सपा को चुनाव में खासा नुकसान होता दिख रहा था। इससे निपटने के लिए शिवपाल यादव खुद आगे आए और चुनाव प्रचार के साथ ही अब नेताओं और कार्यकर्ताओं को मैनेज करने में जुट गए हैं ताकि चुनाव में बेहतर परिणाम आ सके। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जो टिकट काटने और बदलने के साथ-साथ पार्टी में अंतर्कलह को लेकर काफी चिंतित दिख रहे अब वो चाचा की इस कार्यशैली को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं।

लोकसभा चुनाव : दूसरे चरण के लिए कुल 175 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दूसरे चरण में प्रदेश की 08 लोकसभा सीटों के लिए कुल 175 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को कुल 94 नामांकन दाखिल हुआ। इसके पहले 81 नामांकन हुआ था। गाजियाबाद में सर्वाधिक 35 प्रत्याशियों ने तथा 14-बुलन्दशहर (अ.जा.) में सबसे कम 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण में प्रदेश के 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर से कुल 175 नामांकन दाखिल किया गया।

इसमें अमरोहा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 21 नामांकन हुआ, जिसमें आज 09 नामांकन किया गया। इसमें राष्ट्रीय भारतीय जनता पार्टी से रमेश, राष्ट्रीय जनसंचार दल से वीर सिंह, जनहित पार्टी प्रगतिशील से अंजू, ड्राइवर समाज पार्टी से अजय पाल सिंह उर्फ अजय सिंह, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से सुहैल हैदर, निर्दलीय प्रत्याशियों में जीतपाल राणा, दानिश, सुरेश, नईमुद््दीन ने नामांकन किया हैं।मेरठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 22 नामांकन हुआ, जिसमें आज 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें समाजवादी पार्टी से सुनीता वर्मा, स्वतंत्र जनताराज पार्टी से धरमराज छावड़िया, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी से मो. रिजवान, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्या से भूपेन्द्र सिंह, जय समता पार्टी से धर्मवीर, राष्ट्रीय जनसंचार दल से सोनू कुमार, राष्ट्रीय समाज दल (आर) से रामसरन सैनी, सबसे अच्छी पार्टी से अफजाल, स्वतंत्र प्रत्याशियों में अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, राकेश उप्पल, मयंक कुमार, मो. अफजाल ने नामांकन किया हैं।

बागपत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 16 नामांकन हुआ, जिसमें आज 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें समाजवादी पार्टी से अमर पाल, स्वतंत्र जनता राज पार्टी से सुखवीर िंसंह, समाजसेवा पार्टी से इस्तकार अली, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक से नरेन्द्र कुमार, स्वतंत्र प्रत्याशियों में पूजा कुशवाह, नजीम प्रवीन, रामकुमार, फिरदौस ने नामांकन किया हैं।गाजियाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 35 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें आज 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया गया। इसमें सनातन संस्कृति रक्षा दल से ललित मोहन त्यागी, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी से वीरेन्द्र कुमार, समाज विकास क्रांति पार्टी से नमह, सम्राट मिहिरभोज समाज पार्टी से कुलभूषण त्यागी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जगनेश कुमार, राष्ट्रीय समाज पक्ष से हरीश चन्द, नेशनल जनदल से मो0 आलम, नागरिक चेतना पार्टी से त्रिवेदी शर्मा, राष्ट्र निर्माण पार्टी से आनन्द कुमार, भारतीय महासंघ पार्टी से अमित गुप्ता, भारतीय जवान किसान पार्टी से उदय सिंह, निर्दलीय प्रत्याशियों में अमन कुमार, कविता, राम प्रसाद पाण्डेय, अभिषेक पुंडीर, औरंगजेब, कौशल सिंह, अखिलेश कुमार, सोनी, सुधीर कुमार, शमशेर अली, शमशेर राणा ने नामांकन किया हैं।

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 34 नामांकन हुआ, जिसमें आज 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें राजलोक पार्टी से सौराज सिंह, राष्ट्रीय जनता पार्टी से श्याम सुंदर शर्मा, आजाद अधिकार सेना से यतेन्द्र शर्मा, भारतीय किसान पार्टी से गयादीन अहिरवार, अखिल भारत हिन्दू महासभा पार्टी से रणवीर, भारतीय महासंघ पार्टी से प्रशांत भाटिया, वीरों के वीर इंडियन पार्टी से भीम प्रकाश जुज्ञासु, संयोगवादी पार्टी से आनन्द, स्वतंत्र प्रत्याशियों में गीता रानी, नवीन चन्द्र दुबे, पराग कौशिक, एड0 संजय शर्मा, प्रमोद अत्रि, महेश कुमार सोनी, सुनील गौतम, बबली ने नामांकन किया हैं।बुलन्दशहर (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें आज 07 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें इंडिया नेशनल कांग्रेस से शिवराम, राष्ट्रीय सनातन पार्टी से किरन, बहुजन मुक्ति पार्टी से पदम सिंह, आजाद समाज पार्टी से सोहन सिंह, स्वतंत्र प्रत्याशियों में रीना देवी, प्रदीप कुमार, सोनम भारती ने नामांकन किया हैं।

अलीगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 21 नामांकन हुआ, जिसमें आज 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें राष्ट्रीय सोशित समाज पार्टी से राजकुमार, स्वतंत्र जनताराज पार्टी से सतीश कुमार, एआईएमआईएम पार्टी से दिलीप कुमार शर्मा, बहुजन मुक्ति पार्टी से कैलाश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशियों में राजेश कुमार, मो0 जाकी, ज्ञानीराम, मो0 शकील, दर्शनपाल, भूपेन्द्रपाल सिंह ने नामांकन किया हैं।मथुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 16 नामांकन हुआ, जिसमें आज 09 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें भारतीय जनता पार्टी से हेमा मालिनी धर्मेन्द्र देवोल, इंडियन नेशनल कांग्रेस मुकेश धनगर, बहुजन मुक्ति पार्टी से छत्रपाल सिंह, निर्दलीय प्रत्याशियों में योगेश कुमार तलान, पिंकी, कमलकान्त शर्मा, भानुप्रताप सिंह, मौनी फलाहारी बापू, शिखा शर्मा ने नामांकन किया हैं।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण के 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल थी। नामांकन पत्रों की जांच 05 अप्रैल (शुक्रवार) को की जायेगी। 08 अप्रैल को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल को सम्पन्न होगा।
भाजपा ने किसानों, नौजवानों, महिलाओं, व्यापारियों सभी से किये झूठे वादे : अखिलेश यादव

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सबसे झूठी और भ्रष्टाचारी पार्टी है। भाजपा ने झूठ और भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। भाजपा ने किसानों, नौजवानों, महिलाओं, व्यापारियों सभी से झूठे वादे किए। दस साल केन्द्र की भाजपा सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। न किसानों की आय दोगुनी हुई न युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरी मिली।

भाजपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा देने में फेल रही है। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। जिन-जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है। भाजपा ने मंहगाई और बेरोजगारी के नाम पर भी जनता से झूठ बोला। महंगाई, बेरोजगारी कम होने के बजाय दोगुनी रफ्तार से बढ़ी। खाने-पीने की चीजें दाल, सब्जी, दूध से लेकर डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस सभी चीजों के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग जनता की कमर तोड़ दी।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। भाजपा ने चुनावी चंदा के नाम पर जमकर वसूली की। सरकारी एजेंसियों ईडी, सीबीआई और आईटी से छापे डलवाकर डराकर तमाम कम्पनियों से वसूली की गई। कोरोना रोधी वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी से भी वसूली कर ली। भाजपा सरकार में इलेक्टोरल बांड के नाम पर ऐसा भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। सरकार दबाव डालकर पार्टी के लिए पैसा वसूलती हो ऐसा कभी नहीं हुआ। जब से भाजपा के भ्रष्टाचार का भांडा फूटा है तब से भाजपा में भारी घबराहट है। जनता भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को समझ गई है। उत्तर प्रदेश में तो भाजपा ने पूरे बजट का बंदरबांट किया है। बजट की ऐसी लूट कभी नहीं हुई। यूपी में भाजपा सरकार सड़कों में गड्ढामुक्त के नाम पर 40 हजार करोड़ रुपये का बजट डकार गई।

पूरे प्रदेश की सड़कों में तमाम गड्ढे़ हैं। बजट का पता ही नहीं चला कि कहां खर्च हो गया? प्रदेश का विकास रुक गया। स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है। मरीजों को दवा और इलाज नहीं मिल रहा है। इस बार लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सभी 80 लोकसभा सीटों पर हराकर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तत्पर है।

लोकसभा प्रत्याशी व एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने किया नामांकन , सीएम बोले- राम आए हैं, कृष्ण भी आएंगे

लखनऊ । मथुरा लोकसभा प्रत्याशी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने गुरुवार को नामांकन किया। नामांकन के बाद हेमा मालिनी के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजय संकल्प नामांकन जनसभा की। योगी ने कहा अयोध्या, मथुरा और काशी में सबसे पहले चुनाव मथुरा में हो रहा है, तो संदेश यहीं से जाना चाहिए। अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं। काशी का भी काम हो गया है। अब मथुरा इंतजार कर रही है कि राम आए हैं, कृष्ण भी आएंगे।

योगी ने भगवान श्रीकृष्ण की धरा से राधे-राधे बिहारी लाल की जय के स्वरों से अपने संबोधन की शुरूआत की। सीएम योगी ने कहा हेमा मालिनी ने इस क्षेत्र को नई पहचान दी है। मथुरा से हेमा मालिनी को तीसरी बार नामांकन करने की बधाई। उन्होंने आगे- कहा नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने पर हर दल का प्रत्याशी आएगा। किसी भी दल में प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहा है। उधार में प्रत्याशी ला रहे हैं। उन्होंने आगे कहा- कन्हैया के बारे में कहा जाता है, उन्होंने 16 कला के साथ अवतार लिया। आज कला जगत की हेमा मालिनी मैदान में हैं। मैं कुछ दिन पहले यहां आया था। आज फिर आया हूं। उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस और सपा को भी अवसर दिया। बसपा को भी अवसर दिया। मगर, सभी पार्टियों ने जनता को ठगा। ब्रज का विकास भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है। अयोध्या के लिए 500 वर्षों का इंतजार किया, मगर संघर्ष से कभी पीछे नहीं हटे। मथुरा का मामला भी कोर्ट में है, निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। राम आए हैं, कृष्ण भी आएंगे।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में पहले मथुरा-वृंदावन की तरह कुंज गलियां थीं। आज वहां पर फोरलेन और सिक्सलेन के हाईवे हैं। अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद वहां हर वर्ग खुश है। वहां समृद्धि आई है। रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। कई गुना लोगों की आमदनी बढ़ गई है। भाजपा ने पहले ही कहा था कि काशी और अयोध्या में जो कार्य करना है, उसको लाइनअप किया है। कहा कि अब लोगों को पूरा फोकस ब्रज भूमि पर करना है। यमुना मैय्या की शुद्धिकरण से लेकर मथुरा-वृंदावन के कुंडो के संरक्षण का काम भाजपा सरकार करेगी। हेमा मालिनी तीसरी बार रिकार्ड मतों से जीत कर संसद में जाएंगी। कहा कि अयोध्या, काशी, मथुरा में सबसे पहले चुनाव मथुरा में हो रहा है। यहीं से संदेश भी जाना चाहिए। मथुरा का संदेश पूरे उत्तर प्रदेश के लिए स्पष्ट होना चाहिए कि काशी का काम हो गया है, अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं, अब मथुरा की बारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने जिस विकसित भारत की संकल्पना को लोगों के सामने रखा है। उसे विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश और उसे विकसित उत्तर प्रदेश के लिए विकसित मथुरा का होना बहुत जरूरी है। सरकार के पास जो संभावना होगी, उसी में विकास कराया जाएगा।

कांग्रेस ने सीतापुर से नकुल दुबे का टिकट काटकर राकेश राठौर पर लगाया दांव

लखनऊ । कांग्रेस मथुरा लोकसभा क्षेत्र से मुकेश धनगर को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सीतापुर से नकुल दुबे का टिकट काट कर राकेश राठौर पर दांव लगाया गया है। रायबरेली और अमेठी को लेकर संशय बरकरार है। कांग्रेस को गठबंधन के तहत 17 सीटें मिली हैं, जिसमें 14 की घोषणा हो चुकी है। बुधवार को मथुरा से मुकेश धनगर को उम्मीदवार घोषित किया गया है। वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और प्रदेश महासचिव भी हैं।

छात्र संगठन और युवा कांग्रेस में भी विभिन्न पदों पर रहे हैं। मथुरा में धनगर समाज में गहरी पैठ है। उनका नाम पहले भी पार्टी की प्रस्तावित सूची में था। लेकिन बाद में मुक्केबाज विजेंदर सिंह को उतारने की चर्चा शुरू हुई, लेकिन ऐन मौके पर कांग्रेस ने उनके नाम पर मुहर नहीं लगाई। इसी बीच वह भाजपा में चले गए।

सपा ने मेरठ का प्रत्याशी फिर बदला, अब सुनीता वर्मा को दिया टिकट

लखनऊ । समाजवादी पार्टी ने मेरठ से फिर प्रत्याशी बदल दिया है। अब सुनीता वर्मा को टिकट दिया गया है। आज वह नामांकन दाखिल करेंगी। वहीं योगेश वर्मा लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं अतुल प्रधान ने टिकट काटे जाने पर इस्तीफे की पेशकश कर दी है। उन्होंने कहा कि यदि मेरा टिकट कटा तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दूंगा। कहा जा रहा है कि वह विधानसभा अध्यक्ष को आज ही इस्तीफा भेज सकते हैं।

अतुल प्रधान का मेरठ से लोकसभा का टिकट कटा है। बुधवार को ही उन्होंने नामांकन दाखिल किया था। चर्चा है कि अतुल प्रधान समाजवादी पार्टी से भी इस्तीफा दे सकते हैं। अतुल का टिकट काटकर अखिलेश यादव ने अब सुनीता वर्मा को टिकट दिया है।

शामली में बाइक सवार को रौंदकर भागने के दौरान टैंकर पलटा, चार की मौत

लखनऊ । यूपी के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बुधवार को एक टैंकर ने मोटर साइकिल सवार को कुचल दिया। भगाने के चक्कर में मोड़ने के दौरान अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया। उसकी चपेट में आकर तीन और लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मोटर साइकिल सवार समेत चार लोगों की मौत हुई और पांच लोग घायल है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

हादसे के बाद टैंकर लेकर भागा, अनियंत्रित होकर कई दुकानों में घुसा

पुलिस के मुताबिक, लिक्विड सीमेंट से भरा टैंकर बुधवार को शामली की ओर जा रहा था। दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर एलम बाईपास के निकट मोटर साइकिल सवार मोनू (30) को टैंकर ने कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। इस हादसे को देखकर चालक, टैंकर लेकर भागने लगा तो कांधला बस स्टैंड के निकट बुढ़ाना तिराहे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर घसीटते हुए पांच दुकानों और ठेलों को तोड़ते हुए डाक बंगले की दीवार पर जा घुसा। टैंकर के नीचे कई लोग दब गए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

घटना की जानकारी पर एसपी शामली एसपी अभिषेक, एएसपी संतोष कुमार सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान कांधला के मोहल्ला शेखजादगान निवासी ओमवीर मलिक (55), मोहल्ला खेल निवासी विशाल और फारूक शामिल को मृत घोषित कर दिया। फूल सिंह, दयाराम, उज्जवल, बलवीर और याकूब घायल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी । उधर जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हरदोई सड़क हादसे में पिता-पुत्री समेत तीन की मौत

लखनऊ । यूपी के हरदोई जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर ससुराल में बेटे के मुंडन का निमंत्रण देकर पुत्री और साली के साथ मोटर साइकिल से लौट रहे युवक को डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्री समेत तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि बुधवार की देर शाम पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करीमनगर के मजरा ग्राम सिरकिटिया निवासी नीरज (26) मजदूरी करता था। उसके एक साल के पुत्र का मुंडन 10 अप्रैल को होना है। उसी दिन रात में दावत भी थी। उसका निमंत्रण देने के लिए नीरज अपनी बेटी शिवानी (04) के साथ अपनी ससुराल टड़ियावां थाना क्षेत्र के नवलपुर गया था। निमंत्रण देने के बाद देर शाम को वापस लौट रहा था। उसके साथ उसकी साली जूली (12) भी थी।

हरदोई पिहानी मार्ग पर देहात कोतवाली क्षेत्र में बरगावां गांव के सामने पिहानी की ओर से आ रही डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग सिर के बल सड़क पर गिरे, तभी डीसीएम ने उन्हें रौंद दिया। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। नीरज के परिवार में पत्नी गुड्डी और एक साल का पुत्र है। घटना की जानकारी पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं दूसरी एक साथ तीन मौत होने से गांव में मातम छा गया है।

अलविदा की नमाज व ईद-उल-फितर त्यौहार को लेकर डीजीपी ने जारी किया निर्देश, बोले- किसी नई परम्परा की अनुमति न दी जाय

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार द्वारा अलविदा की नमाज , ईद- उल-फितर त्यौहार के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किया गया है। डीजीपी ने कहा कि अलविदा की नमाज एवं त्यौहार के दृष्टिगत शांति समितियों के सदस्यों तथा धर्मग्रुरूओं के साथ बैठक कर उनका सहयोग प्राप्त किया जाय तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों का भी सहयोग लिया जाये। त्यौहार रजिस्टर में विगत वर्षों की प्रविष्टियों का अध्ययन कर पुराने एवं सम्भावित विवादों का समय से निस्तारण कराया जाय। किसी नई परम्परा की अनुमति न दी जाय। असामाजिक व अवांछनीय तत्वों की सूची तैयार कर आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।

आसूचना तंत्र को सक्रिय रखा जाये तथा छोटी से छोटी सूचना को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुये त्वरित वैधानिक कार्रवाई की जाये। थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी तथा उनके समकक्षीय मजिस्ट्रेट द्वारा संयुक्त रूप से विवादित स्थानों का भ्रमण कर समस्या का त्वरित समाधान कराया जाय । बाजारों, भीड़- भाड़ वाले स्थानों एवं महत्वपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आस - पासफुट पेट्रोलिंग की जाये तथा नियमित रूप से बीडीएस टीम, स्नाईफर डॉग्स द्वारा एण्टीसेबोटाज चेकिंग करायी जाये। बाजारों में पर्याप्त अग्निशमन की व्यवस्था रखी जाये। कमिश्नरेट, जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हये जोन व सेक्टर स्कीम में पुलिस व्यवस्थापन किया जाये। अतिसंवेदनशील स्थलों पर पुलिस पिकेट ,स्टैंटिक मजिस्ट्रेट एवं राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती आवश्यतानुसार की जाये। क्यूआरटी टीमों को स्ट्रेटेजिक प्वाइंट पर तैयारी की हालत में रखा जाय। जुलूस के मार्गों का पूर्व से निरीक्षण कर लिया जाय ।

यदि कहीं भी विवाद की स्थिति दृष्टिगोचर होती है तो उसका तत्काल समाधान कराया जाय। ड्रोन कैमरों के माध्यम से मिश्रित, संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी, जुल विशेषकर जंक्शन प्वाईण्ट्स आदि पर पर्याप्त पूुलिस बल की तैनाती, कैमरा का अधिष्ठापन कराया जाये। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की निरन्तर मॉनिटरिंग की जाये तथा उन पर और अधिक सतर्क दृष्टि रखी जाये। असत्य एवं भ्रामक सूचनाओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए उनका खण्डन किया जाये तथा आवश्यक्तान्सार विधिक कार्रवाई की जाये। यूपी-112 के वाहनों का व्यवस्थापन संवेदनशील मार्गो व स्थलों पर किया जाय तथा पुलिस के अन्य पेट्रोलिंग वाहनों द्वारा चिन्हित हॉटस्पॉट्स व संवेदनशील स्थलों पर राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभावी गश्त , पेट्रोलिंग, चेकिंग करायी जाए। दंगा निरोधक उपकरणों की गुणवत्ता, उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये।

समस्त जनपदों में पोस्टर पार्टी एवं मॉर्निंग चेकिंग टीम को सकिय रखा जाय तथा उनके दायित्वों से भली-भांति अवगत कराकर उन्हें प्रात: काल नियमित रूप से चेकिंग के लिए रवाना किया जाय । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का सम्पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जनपद के सभी पुलिस कर्मियों की यथोचित ब्रीफिंग की जाये, जिससे कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाये। उपरोक्त निदेर्शों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये ।