लोकसभा चुनाव : राजद ने चुनाव को लेकर जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, जानिए कौन-कौन लोग है शामिल
पटना : लोकसभा चुनाव की सरगर्मी अब धीरे-धीरे चरम पर पहुंच रहा है। प्रथम चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है।
सभी दलों द्वारा अपने-अपने स्टार चुनाव प्रचारकों की सूची भी जारी की जारी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव के लिए स्टार प्रचारक की सूची जारी कर दी है। राजद द्वारा जारी की प्रचारकों की सूची में 40 नेताओं के नाम शामिल है।
इन्हें मिली जगह
राजद द्वारा जारी स्टार प्रचारको की जारी सूची में मुख्यम रुप से पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व सीएम रावड़ी देवी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, मीशा भारती, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जगदानंद सिंह, देवेंद्र यादव, उदय नारायण चौधरी, मनोज झा, कांति सिंह, श्याम रजक, फैयाज अहमद, मोहम्मद फारूक, अनीता देवी, सुनील कुमार सिंह, भाई वीरेंद्र, समीर कुमार महासेठ और शक्ति सिंह यादव के नाम शामिल है।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 05 2024, 09:54