पार्टी के फैसले के खिलाफ जाकर पप्पू यादव के निर्दलिए चुनाव लड़ने पर भड़की कांग्रेस, दिया यह अल्टीमेटम
डेस्क : राजद से पूर्णिया सीट को बार-बार छोड़ने की गुहार काम नहीं आने के बाद आज आखिरकार अपने वायदे के मुताबिक पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने निर्देलीय प्रत्याशी के रुप में पूर्णिया लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया।
बता दें पिछले दिनों पप्पू यादव ने अपने पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय कर दिया था। उसके बाद से वे कांग्रेस की टिकट पर यहां से चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन महागठबंधन में शामिल राजद ने यहां से बीमा भारती को अपना प्रत्याशी बना दिया। पप्पू यादव ने कई बार राजद सुप्रीमो से इस सीट को छोड़ने की गुहार लगाई थी। लेकिन बात नहीं बनी।
इधर पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव द्वारा कांग्रेस पार्टी के फैसले के खिलाफ जाकर आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के बाद पार्टी ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पप्पू यादव को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया है कि उन्हें अपना नामांकन वापस लेना होगा।
पटना में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि पार्टी के किसी सदस्य को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने की अनुमति नहीं है। इसलिए अभी नामांकन वापसी का समय है। पप्पू यादव को अपना नॉमिनेशन वापस लेना होगा।
Apr 05 2024, 09:42