80 आशाओं को प्रशिक्षण देकर संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रशिक्षित किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बृहस्पतिवार को विगत 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए 80 आशाओं को प्रशिक्षण देकर संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। डब्लू एचओ के ब्लॉक मॉनिटर राम सुमिरन वर्मा ने इस मौके पर उपस्थित आशाओं को संचारी रोग अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, गांव के लोगों की बैठक कर मच्छरों की समस्या को समाप्त करने के लिए साफ सफाई व गांव में गंदा पानी ना जमा होने देने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें।
इस मौके पर उन्होंने बीमारी के लक्षण उक्त लोगों की सूची बनाने, तेज बुखार से पीड़ित लोगों को उचित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने एवं कुष्ठ रोगियों चिन्हित करने और साथ में आभा आईडी भी बनाने के लिए प्रशिक्षित किया। आगामी 10 अप्रैल से संचारी रोगों के लिए चलाए जा रहे दस्तक अभियान के बारे में जागरुक करते हुए बताया कि, सभी आशाएं घर घर जाकर सभी व्यक्तियों से पूछताछ कर यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो उसे चिन्हित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजें व कुष्ठ रोगों के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए कुष्ठ रोगियों को चिन्हित करने के लिए प्रशिक्षित किया। इस मौके पर बीपीएम गौरव सक्सेना,बी सीपीएम मनोज वर्मा ने भी आशाओं को प्रशिक्षित किया।
Apr 04 2024, 17:33