जमुई में पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा से रैली को संबोधित करने की शुरुआत की, बिहार के पुराने दिनों की याद दिलाते हुए राजद पर जमकर बोला हमला
डेस्क : लोकसभा चुनाव के एलान के बाद आज गुरुवार पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार दौरे पर जमुई पहुंचे। जहां से उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित कर बिहार में चुनावी अभियान का आगाज किया।
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई में इसी मैदान से चुनावी अभियान का आगाज किया था। पिछली बार लोजपा के टिकट पर चिराग पासवान उम्मीदवार थे। इस बार उनके बहनोई अरुण भारती चुनावी मैदान में हैं।
पीएम मोदी ने बिहार की धरती जमुई से लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया। उन्होंने रैली को संबोधित करने की शुरुआत भोजपुरी भाषा से की। जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि आप देखिए एक तरफ एनडीए सरकार है जो नए उद्योग लगाने की बात करती है, दूसरी ओर ये लोग हैं जिनकी पहचान अपहरण रही है। पीएम ने कहा कि एनडीए सरकार गरीबों की उनकी जमीन का प्रॉपर्टी कार्ड दे रही। आरजेडी के लोग गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। आरजेडी के समय जंगलराज में बेटियों को सड़कों से उठा लिया जाता था।
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको सवाल पूछना चाहता हूं, ये चुनाव सभा है या विजय सभा है। आपने आज कमाल करके रख दिया। आज जमुई की इस खूबसूरत धरती पर उमड़ा ये जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है।
आगे उन्होंने कहा कि से बीजेपी और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है। मैं जब भी आपके बीच आया हूं, आपने मुझे भरपूर प्यार दिया है। अपनापन दिया है। आज इस मंच से एक कमी हम सब को महसूस हो रही है। हमारे लिए यह पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे दलितों, वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म विभूषण से सम्मानित रामविलास जी हमारे बीच नहीं हैं। मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे के उस भर्ती घोटाले को भी याद किया, जिसमें लालू प्रसाद के रेलमंत्री रहते रेलवे में नौकरी के बदले लोगों की जमीन रजिस्ट्री करवा ली गईं थी। रेलवे के लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर पीएम मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो और तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद पर तीखा तंज किया।
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को एक बात हमेशा हमेशा याद रखनी होगी। बिहार का कोई भी नौजवान इस बात को चाहे भी तो भूल नहीं सकता। रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें वे राज्य के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते हैं। नीतीश कुमार भी कभी देश के रेलमंत्री थे लेकिन आज तक उनके खिलाफ कोई शिकायत सामने नहीं आई। लेकिन इन लोगों ने गरीबों की जमीन तक छीन ली।
Apr 04 2024, 16:59