22 नेताओं के एकसाथ पार्टी से इस्तीफा देने पर बोले चिराग पासवान, 5 सीट पर 50 लोगों को समाहित करना मेरे लिए संभव नहीं
डेस्क : बीते बुधवार को चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को बड़ा झटका लगा। पार्टी के कई पदाधिकारी समेत 22 बड़े नेताओं ने पार्टी से किनारा कर लिया है। राजधानी पटना के एक होटल में प्रेस-वार्ता कर इन नेताओं ने अपने फैसले का एलान किया है। वहीं इन सभी नेताओं ने चिराग पासवान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इनका कहना है की टिकट बंटवारे में वैसे लोगों को टिकट दिया जिनका पार्टी के विभाजन में हाथ था और चिराग का साथ छोड़कर चले गए थे।
इधर इस प्रकरण पर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी से इस्तीफा देने वाले नेताओं से कहा है कि लोजपा (रा) मात्र 5 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है। ऐसे में केवल 5 को ही अवसर मिल सकता है। किसी भी दृष्टि से 50 लोगों को समाहित करना मेरे लिए संभव नहीं है। उन्हें मेरी भी मजबूरी समझनी चाहिए।
चिराग पासवान ने कहा है कि टिकट नहीं मिलने पर हर दल में इस तरीके के आरोप लगाए जाते हैं। जब उनको सीटें नहीं मिलती या उनको लड़ने का मौका नहीं मिलता तो वे इस तरह की बातें करते हैं। ये सारी बातें आई, गई हो जाएगी जब 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आएगा।
Apr 04 2024, 09:49