बैंक कर्मियों ने खाते से निकाले तीस हजार हंगामे के बाद पैसे लौटाये
शिवकुमार जायसवाल, सकरन (सीतापुर) कस्बा स्थित बैंक में पैसा निकालने आये ग्राहक को बगैर पैसा दिये उसके खाते से निकाले तीस हजार रुपए भारी हंगामें के बाद बैंक कर्मियों ने पैसा वापस किया । सकरन थाना क्षेत्र के शुक्लनपुरवा मजरा बरियारी गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल पुत्र करूणा शंकर बुधवार को सुबह दस बजे कस्बा स्थित आर्यावर्त बैंक को अपने खाते 612640100000268
से तीस हजार रुपए निकालने के लिए विड्राल भरकर शाखा प्रवंधक को दिया तो बैंक कर्मियों ने कैश न होने की बात कहकर विड्राल समेत पासबुक वापस कर दी ।
उसके बाद राजेन्द्र प्रसाद अपने घर चला गया दोपहर करीब तीन बजे उसके फोन पर तीस हजार रुपए उसके खाते से निकाले जाने का मैसेज आ गया मैसेज देख राजेन्द्र प्रसाद परेशान होकर दोबारा बैंक आया जहां अन्य ग्राहकों के साथ हंगामा शुरू कर दिया ग्राहकों द्वारा हंगामा होता देख बैंक कर्मी सहम गये काफी हंगामे के बाद बैंक कर्मियों द्वारा राजेन्द्र प्रसाद को तीस हजार रूपया नकद कैश दिया गया तब जाकर ग्राहकों द्वारा किया जा रहा हंगामा समाप्त हुआ । शाखा प्रबंधक अनुभव श्रीवास्तव ने बताया कि सरवर समस्या के चलते पैसा खाते से कट गया था जो ग्राहक को वापस कर दिया गया है ।
Apr 03 2024, 19:25