बच्चों की प्रथम शिक्षक होती है माँ
कृष्ण पाल (के ड़ी सिंह),पिसावा (सीतापुर) विकास खंड के सेजकला संकुल के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुतुवापुर में शैक्षिक सत्र समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिषदीय बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ विभिन्न प्रस्तुतियां दी गयी ।
विकास खंड के सेजकला संकुल क्षेत्र के अंतर्गत परिषदीय विद्यालय कुतुवापुर में मंगलवार को शैक्षिक सत्र समापन का आयोजन किया गया। इस मौके पर नौनिहालों द्वारा लोकगीत व राष्ट्रभक्ति गीत गाए गए। इसी क्रम में बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजीव रावत द्वारा किया गया।
इस मौके पर उन्होंने बच्चों को भविष्य में शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा मा चाहे तो परिवार ही नही पूरे समाज व पीढ़ियों को भी सुधार सकती हैं।मां बच्चों की प्रथम शिक्षक होती हैं। अध्यापक महेंद्र कुमार ने राष्ट्र गौरव के बारे में प्रेरित किया। साथ ही छत्रपाल यादव ने बच्चों को भावभीनी विदाई दी।
कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक गोपाल गुप्ता व सुभाष यादव द्वारा किया गया।इस मौके पर आंगनबाड़ी सर्वेश कुमारी, रेनू देवी, भोला भईया, नंदराम, विद्यासागर, निर्मला, रीना, कुसुम, नेतराम, कामिनी व छेदालाल उपस्थित रहे।
Apr 03 2024, 19:24