पुलिस ने असलहो के साथ दो लोगों को किया गिरफतार
कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। आगामी चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत सोमवार को कोतवाली पुलिस ने ग्राम कुटी सुपौली में चौका नदी के पास एक खेत से भारी संख्या में बने अध बने असलहों व शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के साथ 2 लोगों को बनाया बंदी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह व पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम कुटी सुपौली में चौका नदी के पास राजेंद्र के खेत से अवैध असलहा निर्माण करते हुए शातिर बदमाश सोने लाल पुत्र राम जीवन निवासी ग्राम लोनियान पुरवा मजरा कुटी सुपौली व जगजीवन पुत्र महावीर निवासी ग्राम मंझरी करिंदा को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की।
पुलिस ने दावा किया है कि, एक अदद 12 बोर बंदूक चालू हालत में व एक अदद तमंचा 12 बोर चालू हालत में (अध्दी), 2 अदद तमंचा 12 बोर चालू हालत में, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर चालू हालत में, 4 अदद बाड़ी तमंचा अधबनी, 4 अदद नाल लोह 12 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 12 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर व एक अदद बोरा तमंचे के हिस्से पुर्जे व तमंचा के उपकरण व अन्य सामग्री बरामद हुआ हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर धारा 3/5/25 व 25 (1-B) आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, अभियुक्त सोने लाल काफी शातिर किस्म के अपराधी है जिस पर जनपद में व जनपद देवरिया 5 मुकदमे पहले से ही दर्ज है।
अभियुक्त जगजीवन पर लहरपुर थाने में एक मुकदमा दर्ज है, दोनों अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जा रहा है।
Apr 02 2024, 16:30