नवीन शैक्षिक सत्र के पहले दिन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में भारी उत्साह नजर आया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नवीन शैक्षिक सत्र के पहले दिन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में भारी उत्साह नजर आया।
स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ रैली निकाल कर किया गया व नवीन नामांकन कराने वाले बच्चों को माला पहनाकर स्वागत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।इस मौके पर अध्ययनरत छात्रों को पाठ्य-पुस्तकें भी वितरित की गई। अधिकांश विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम देखी गई।
प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में संकुल शिक्षक अनवर अली ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो रैली का शुभारंभ किया। रैली में बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया और हाथों में रंग बिरंगे झण्डे लेकर नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण कर बच्चों को स्कूल भेजे जाने के लिए जागरूक किया।
प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में नवीन शैक्षिक सत्र के पहले दिन 6 बच्चों का नामांकन किया गया व सबसे पहले नामांकन कराने वाले बच्चों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्राथमिक विद्यालय न्यामूपुर एवं अकबर पुर में छात्रों को पुस्तकें वितरित की गई।
जूनियर हाईस्कूल गौरिया, जूनियर हाईस्कूल मानपुर, जूनियर हाईस्कूल डिंगुरापुर , प्राथमिक विद्यालय नौव्वापुर, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद तथा गनेश पुर आदि में भी स्कूल चलो रैली निकाली गई और अभिभावकों से सम्पर्क कर बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया।
Apr 01 2024, 17:09