कर्पूरी ठाकुर की तरह पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पिछड़े-अतिपिछड़ों के सच्चे हितैषी : राजीव रंजन
डेस्क ; जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करते हुए इनकी तुलना पूर्व सीएम स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर से की है।
राजीव रंजन ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर देश के उन चुनिंदा नेताओं में से एक थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन गरीबों, वंचितों की सेवा में अर्पित कर दिया। कर्पूरी ठाकुर की ही तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछड़े-अतिपिछड़ों के सच्चे हितैषी हैं।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि कर्पूरी ठाकुर के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ही ऐसे राजनेता हुए हैं, जिन्होंने सही मायनों में गरीबों और अतिपिछड़ों की सुध ली है। नीतीश कुमार ही थे, जिन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए केंद्र सरकार से मांग की थी, जिसे प्रधानमंत्री ने पूरा कर दिया। इसके लिए बिहार की तमाम जनता उनकी आभारी है।
कहा कि नीतीश कुमार ने अतिपिछड़े समाज के तेज विकास के लिए कर्पूरी ठाकुर द्वारा दिए गये आरक्षण को और बढ़ाया। कर्पूरी ठाकुर के काम को देखते हुए उन्हें काफी पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था, लेकिन राजद-कांग्रेस के कारण यह पहले मुमकिन नहीं हो पाया।
Apr 01 2024, 15:33