परिषदीय विद्यालयों में परीक्षाओं का हुआ आगाज,पहले दिन रही अफरा-तफरी
रायबरेली। जिले में बेसिक विद्यालयों की परीक्षाओ का आगाज बुधवार को हो गया।बेसिक स्कूलों के अध्यापकों की लापरवाही ने इस परीक्षा का मजाक बना दिया। अधिकतर स्कूलों में बच्चे झुंड में और इधर उधर घूमते नजर आए। कक्षा चार और पांच कई प्रश्न एक जैसे थे पांच में इतना अंतर था की उसमे एक प्रश्न अधिक था।इसके कारण विभाग ने दूसरे प्रश्न पत्र भिजवाए थे। नए प्रश्न पत्र देने के बावजूद कुछ अध्यापकों ने पूर्व के आए पेपर को ही बांट दिया जिससे कई जगह दिक्कत हुई बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप पर पेपर बदल कर परीक्षा कराई गई।
कई विद्यालयों में गणित के प्रश्न पत्र में कक्षा चार व कक्षा पांच के एक तरह के ही प्रश्न पत्र वितरण करके परीक्षा करा ली गई। ये परीक्षाएं बीती 20 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगी।।परिषदीय स्कूलों में बुधवार को वार्षिक परीक्षा के दौरान कक्षा 4 और 5 के परीक्षार्थियों के पेपर में प्रश्न एक जैसे ही थे। अंतर इतना था पांच के पेपर कुछ अधिक प्रश्न थे।
परिषदीय स्कूल में बुधवार की सुबह 9:15 बजे से 11:45 बजे तक गणित की परीक्षा आयोजित थीं। कंपोजिट विद्यालय हरचंदपुर के कक्षा 4 में सहायक अध्यापक मांडवी द्विवेदी, कक्षा 5 में सहायक अध्यापक रुपाली सोनी ने उत्तर पुस्तिका के साथ छात्रों में प्रश्न पत्र बांट दिए। बाद में प्रश्न पत्र में हुईं खामी उत्पन्न होने का पता चला। दोनों कक्षाओं के प्रश्न पत्र एक जैसे ही थे।
कक्षा चार में 30 के सापेक्ष 25 छात्र, कक्षा 5 में 36 के सापेक्ष 26 छात्र परीक्षा देने आए थे। विद्यालय की प्रभारी इंचार्ज जय देवी ने बताया दोनों कक्षाओं के प्रश्न पत्र एक समान निकलें हैं। इन्हीं प्रश्न पत्रों पर परीक्षा चल रही हैं। प्राथमिक विद्यालय पैड़ेपुर में परीक्षा चलतीं मिलीं।
कक्षा 4 में 29 और कक्षा 5 में 25 छात्र मौजूद थें। विद्यालय की प्रभारी इंचार्ज स्वाति का कहना है कक्षा 4, कक्षा 5 में गणित विषय का एक जैसा प्रश्न पत्र आया हैं। प्रश्न पत्र के आधार पर छात्र परीक्षा दे रहे हैं।
लिफाफे में दोनों प्रश्नपत्र सेम निकलने की जानकारी अधिकारियों दी गई हैं। कंपोजिट विद्यालय रूप खेड़ा कक्षा 5 तक इंग्लिश मीडियम हैं।
यहां पर कक्षा 4 और 5 में परीक्षार्थियों को हिंदी व अंग्रेजी में छपा गणित का प्रश्न पत्र बांटा गया था। विद्यालय के प्रभारी इंचार्ज अब्दुल हलीम ने बताया प्रश्न पत्र हिंदी, अंग्रेजी में आने की बात स्वीकार करते हैं। उनका कहना हैं पूरे पेपर नहीं आए थे। अध्यापकों द्वारा छात्रों को सब्जेक्ट पढ़ाया गया था। इस लिए ज्यादा दिक्कत नहीं आईं हैं।
इस सम्बन्ध में जानकारी करने पर बीईओ अश्वनी कुमार गुप्ता ने दूरभाष पर बताया कक्षा 4 व 5 में गलत प्रश्न पत्र चले गए थे। प्रश्न पत्र कहां पर छपे इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। पेपर चेंज करवाकर परीक्षा कराई गयीं हैं।यही हाल शिवगढ़ जगतपुर और महराजगंज का रहा। डलमऊ के विद्यालयों में कितने बच्चे पंजीकृत हैं जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी नंदलाल से पूछा गया तो बताया कि अभी मुझे कोई जानकारी नहीं है।
प्राथमिक विद्यालय सलोंन में कुल 323 बच्चों का नामांकन बताया गया जिसमें 323 की सापेक्ष 295 कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों ने परीक्षा दी।
शिवगढ़ के कंपोजिट विद्यालय चितवनिया में जहां अधिकतर छात्र भोजन कर रहे थे तो वही मात्र दो छात्र बेंच पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे। प्राथमिक विद्यालय गढ़ी में विद्यालय में एक अध्यापिका मौजूद रही यहां परीक्षा देने के बजाये बच्चे घूमते नजर आए। कंपोजिट विद्यालय बाजिदपुर में झुंड में बैठकर बच्चे परीक्षा दे रहे थे।
महाराजगंज में छात्र संख्या से काफी कम होने के कारण कई विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों ने विद्यालय बोर्ड पर ही कक्षा चार के प्रश्न अंकित कर परीक्षा कराई। कक्षा चार के छात्र कक्षा पांच का प्रश्न पत्र पाकर पूरे समय परेशान रहे।खण्ड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव ने बताया गणित के कक्षा चार एवं कक्षा 5 के प्रश्न पत्र एक ही आ गए थे ।उन्होंने बताया सभी परिषदीय विद्यालयों को कक्षा चार के गणित प्रश्न पत्र बदलवाकर वितरित किए गए।
क्या बोले जिम्मेदार
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की एक विद्यालय में गलती से पहले के प्रश्न पत्र बांट दिए थे।जिसे सही करा दिया गया है। बाकी कोई दिक्कत नही है पूरे जिले में अच्छी तरह से परीक्षा हो रही है।
Apr 01 2024, 13:10