डेढ़ दर्जन लोगों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर दूकान न खोले जाने की लगाई गुहार
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में मंदिर के निकट देशी शराब की दुकान को खोले जाने के प्रयास को लेकर लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर दूकान न खोले जाने की लगाई गुहार। ज्ञातव्य है कि देशी शराब लाइसेंस नंबर दो जो कि मेन रोड ठठेरी टोला में संचालित है उसे उक्त दुकान का लाइसेंस धारक दुकान को मंदिर के पास संचालित करना चाहता है जबकि उक्त स्थान पर मंदिर के साथ-साथ घनी आबादी भी है जिस कारण बच्चों एवं महिलाओं को उक्त शराब की दुकान से समस्या उत्पन्न हो जाएगी तथा नशेड़ी लोगों के जमावड़े से समाज में गलत संदेश जाएगा।
मंदिर के निकट दुकान खोले जाने की शिकायत आरजीआरएस के माध्यम से आबकारी विभाग को भी की गयी है, उपजिलाधिकारी को स्थानीय नागरिक निज़ाम,रामनारायन,इरफान,पंकज,रमन,सरफराज हुसैन, शशांक, ओमप्रकाश, कुलदीप,विजय कश्यप, रामसेवक, सरोजनी,कमलेश,राजकुमार, अतहर हुसैन, देवेंद्र कुमार, आदि ने शनिवार को प्रार्थना पत्र देकर मंदिर के निकट शराब की दूकान न खोले जाने की मांग की है।इस संबंध में उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने बताया कि, शराब की दुकान को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Mar 31 2024, 18:08