अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर शिक्षकों को सम्मानित किया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। जूनियर हाईस्कूल गौरिया प्रहलादपुर में रविवार को हिन्दी साहित्य परिषद के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता शायर अनवर बिसवानी ने की। विधालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद हफीज ने आगुंतकों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन हिंदी साहित्य परिषद के मुकेश गुप्ता ने किया।इस मौके पर उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने देश और समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि ,शिक्षकों का पूरे संसार में सदैव सम्मान और महत्व रहा है, क्योंकि शिक्षक ही देश की आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करने के साथ साथ अनुशासन, नैतिकता और अपनी गौरवशाली परंपरा को संजोने की भावना पैदा करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनवर बिसवानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि, शिक्षक बच्चों को सिर्फ पढ़ना लिखना ही नहीं सिखाता बल्कि उसमें नागरिक गुणों का विकास कर अच्छा नागरिक भी बनाता है जिससे देश और समाज का विकास होता है उन्होंने कहा कि, वर्तमान समय में शिक्षकों के सामने बहुत सी चुनौतियां भी हैं उस पर चिन्तन होना चाहिए।
कार्यक्रम में सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षक नईमुल्ला खां और मनोकामनी वर्मा को फूल माला, अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अधिवक्ता जेड आर रहमानी, शिक्षक मुशीर अहमद, शिवसागर वर्मा, शमां सिद्दीकी , सरोज कुमार वर्मा, जुबेर वारिस, मोहम्मद असद सिद्दीकी,लईक अहमद सहित हिंदी साहित्य परिषद के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Mar 31 2024, 17:34