*ओमकमल पब्लिक इंटर कॉलेज का होली मिलन समारोह एवं वार्षिकोत्सव*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार स्थित ओमकमल पब्लिक इंटर कॉलेज का होली मिलन समारोह एवं वार्षिकोत्सव उत्सव एक निजी लॉन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ प्रयाग नारायण मिश्रा, सीबीआई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी जितेंद्र शर्मा व विद्यालय प्रबंधक ओमप्रकाश मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य दिव्य कृष्ण मिश्र ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी हसीन अंसारी ने किया।
इस अवसर पर बच्चों ने समाज में जागरूकता पैदा करने वाले सजीव नाटकों का मंचन किया जोकि आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटी बच्ची द्वारा प्रस्तुत किया गया 'जा रे हट नटखट' गाने की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने मौजूद बच्चों का अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है जिनके लिए शिक्षा अति आवश्यक है विद्यालयों में अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों का भी फर्ज बनता है कि वह बच्चे को घर पर भी पढ़ायें। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिव्य कृष्ण मिश्रा ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से लहरपुर नगर पालिका के चेयरमैन हाजी जावेद अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख परमेश्वर भार्गव, पूर्व सदस्य जिला पंचायत पप्पू भार्गव, सपा नेता शोभित मिश्रा, सभासद मनीष शुक्ला सहित अभिभावक, शिक्षक, छात्र-छात्राएं व भारी संख्या में ग्राम प्रधान सदस्य पंचायत उपस्थित रहे।
Mar 31 2024, 15:45