राजद प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन की हुई प्रदेश प्रवक्ताओं की बैठक में लिया गया बड़ा निर्णय, इस मुद्दे को लेकर चुनाव में जनता के बीच जाएंगे घटक
डेस्क : बिहार में इसबार राजद समेत महागठबंधन में शामिल सभी दलों ने चुनाव में जाति या धर्म नहीं बल्कि जमीनी मुद्दों, बिहार में महागठबंधन के 17 महीने के कार्यकाल और केन्द्र सरकार की जनता के साथ किए गये वायदों को पूरा नहीं करने को लेकर जनता के बीच जाने का फैसला लिया है।
दरअसल बीते शनिवार को राजधानी पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में महागठबंधन मे शामिल सभी दलों के प्रवक्ताओं के साथ बैठक हुई।
इस बैठक में राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर, भाकपा माले के मीडिया प्रतिनिधि कुमार परवेज, भाकपा के प्रतिनिधि रामबाबू कुमार, माकपा के प्रतिनिधि अनुपम कुमार, कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा दास, अमित कुमार टुन्ना, आसितनाथ तिवारी, राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन, एजाज अहमद, एजया यादव, सारिका पासवान, मधु मंजरी, अरुण कुमार यादव मौजूद थे।
बैठक में सर्वसम्मति से जन सरोकार के मुद्दे के साथ-साथ नौजवानों के रोजगार, आरक्षण व्यवस्था 75 प्रतिशत करने सहित 17 महीने बनाम 17 साल के कार्यों तथा जनता और जनता के हितों में महागठबंधन सरकार द्वारा किए गए कार्य को जनता के बीच ले जाने को लेकर सहमति बनी। साथ ही, पिछले 10 सालों में भाजपा के जन विरोधी कार्यों तथा सरकार की नाकामियों को बताने का भी निर्णय लिया गया।
साथ ही महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि, किसानों और गरीबों के मुद्दे इत्यादि पर केंद्र सरकार की विफलता तथा इलेक्ट्रॉल बांड के तहत भ्रष्टाचार को उजागर करने तथा जनता के बीच ले जाने का फैसला लिया गया।
Mar 31 2024, 14:26