नवादा संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर विवेक ठाकुर और महागठबंधन की ओर से श्रवण कुशवाहा ने भरा नामांकन पर्चा, दोनो ने जनता के साथ किए अपने
डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन की आज प्रक्रिया खत्म हो गई। प्रथम चरण में बिहार के चार सीटों नवादा, गया, औरंगबाद और जमुई संसदीय क्षेत्र में चुनाव होने है।
नामांकन के आज अंतिम दिन नवादा संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर से बीजेपी के विवेक ठाकुर ने अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, वारसलीगंज विधायक अरुणा देवी मौजूद रही।
पर्चा दाखिल करने के बाद विवेक ठाकुर काफी कॉन्फिडेंट दिखे और जीत को लेकर वह आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा कि नया नवादा और विकसित नवादा बनाने को लेकर आज नामांकन के जरिए नींव रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है कि 2027 के बाद भारत को विकसित देश बनाना है उसी में नवादा की भी भागीदारी रहेगी। नवादा को भी विकसित नवादा बनाना है।
विवेक ठाकुर ने कहा कि एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स में नवादा का भी नाम रहा है और यह काफी दुर्भाग्य है कि आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी आज भी नवादा को एस्पिरेशनल डिस्टिक में रखा गया है। एस्पिरेशनल डिस्टिक के धब्बे को हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूत बनकर वह आए हैं और आने वाले समय में इस धब्बे को वह हटाएंगे।इसलिए वो जिले को विकसित जिला बनाएंगे यही उनकी प्राथमिकता है।
महागठबंधन उम्मीदवार राजद के श्रवण कुशवाहा ने भी आज नवादा संसदीय सीट से नामांकन किया। सबसे बड़ी बात यह रही कि श्रवण कुशवाहा के नामांकन में उनके साथ वर्षों जेल में सजाकर काटकर आए कुख्यात अशोक महतो के साथ राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव सहित कई अन्य राजद नेता मौजूद रहे।
श्रवण कुशवाहा के नामांकन के इनकी जीत के प्रति भरोसा जताते हुए राजद नेता शक्ति यादव ने कहा ने यह चुनाव आमलोगों से जुड़ा मुद्दा बनाम मोदी है। एक ओर आम लोगों से जुड़े मुद्दे हैं। महंगाई, बेरोजगारी और किसानों का मुद्दा है। दूसरी और मोदी हैं। इस बार मुद्दा बनाम मोदी की लड़ाई में मोदी की हार होगी।
उन्होंने कहा कि नवादा के चुनाव में आम लोगों में बाहरी उम्मीदवारों के खिलाफ रोष है। पिछले चुनावों में लगातार बाहरी उम्मीदवार यहां से जीतते रहे और क्षेत्र के मुद्दे गौण रहे। इस बार के चुनाव में स्थानीय उम्मीदवार की मांग पूरी हुई है। राजद से श्रवण कुशवाहा आम लोगों की मांग पर स्थानीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे हैं। शक्ति सिंह यादव ने कहा देश के पीएम नरेंद्र मोदी को उखाड़ कर फेंकना है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर ताबड़तोड़ हमला किया।
Mar 31 2024, 10:44