*230 लीटर अवैध शराब के साथ 13 अभियुक्त गिरफ्तार*
शिवकुमार जायसवाल
सीतापुर- अवैध शराब के बिरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने चार गांवों में छापा मारकर 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 230 लीटर अवैध शराब बरामद की तथा 4 कुंतल लहन नष्ट किया गया। पुलिस से पकडे गये सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
सकरन एसओ दिग्विजय पांडेय के निर्देश पर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के पलौली, मोहारी, भैंसी, भंगहा आदि गांवों मे छापा मारकर अवैध शराब के साथ रामकुमार, संजय, प्रकाश, रामजीवन, रामनाथ भार्गव, हरिकेशन, धर्मेन्द्र, टेनी, सुरेश, संतोष, विनोद आदि को गिरफ्तार किया है। पकडे गये अभियुक्तों के पास से 230 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से 4 कुंतल लहन को नष्ट किया।
पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई रमेश चन्द्र मुख्य आरक्षी हेमन्त शुक्ला, विकास कुमार,उमेश कुमार,आरक्षी मनोज कुमार पाल, शिवम पाण्डेय, लेखराज, अरूण कुमार,रोहित गुर्जर, गौरव कुमार, मनोज कुमार,होमगार्ड राजाराम सामिल थे।
Mar 30 2024, 18:31