*एक अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक शख्स गिरफ्तार*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- आगामी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को कोतवाली पुलिस के द्वारा क्षेत्र के ग्राम चकजोशी मजरा नवीनगर निवासी खुदूश पुत्र मोहम्मद आमीन को एक अवैध तमंचा 12 बोर व कारतूस के साथ बंदी बनाया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र के ग्राम चकजोशी मजरा नबीनगर निवासी खुदूश पुत्र मोहम्मद आमीन को एक अदद तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ बंदी बनाया पुलिस ने धारा 25 (1-B) आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है उक्त अभियुक्त के विरुद्ध पहले से डीपी एक्ट व दुष्कर्म के मुकदमें दर्ज हैं।
Mar 30 2024, 17:26