/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png StreetBuzz बिनोद सिंह होंगे कोडरमा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार! भाकपा माले ने की घोषणा Rajesh Kumar Das
बिनोद सिंह होंगे कोडरमा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार! भाकपा माले ने की घोषणा
इडिया गठबंधन की ओर से विनोद सिंह कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी होंगे। भाकपा माले की ओर से इसकी घोषणा की गई है।


कोडरमा : भाकपा माले के बगोदर विधायक विनोद सिंह इंडिया गठबंधन के कोडरमा लोकसभा सीट से उम्मीदवार होंगे। इंडिया गठबंधन के सहयोगी पार्टी भाकपा माले की ओर से कोडरमा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारी की घोषणा कर दी गयी है। भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रतिक्षित कोडरमा लोकसभा सीट की उम्मीदवारी के लिए विनोद सिंह के नाम पर इंडिया गठबंधन ने मुहर लगा दी है।
घोषणा पत्र भी जारी

उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही पार्टी ने घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। घोषणा पत्र जारी करते हुए राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि पिछले कई दशकों से कोडरमा में मजदूरों, दलितों और पिछड़ों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।  आजादी से लेकर लगभग चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी को कोडरमा लोकसभा का नेतृत्व करने का मौका मिला है वर्तमान मे भी एक दशक से भारतीय जनता पार्टी की कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की नेतृत्व कर रही है लेकिन वहां के कार्यकर्ता आज भी दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

मनोज भक्त ने कहा कि जब उनके उम्मीदवार जीतकर लोकसभा पहुंचेंगे तो वे निश्चित रूप से कोडरमा के मजदूरों और मूल निवासियों की समस्याओं को उठाने का काम करेंगे। भाकपा(माले) कोडरमा क्षेत्र के हर समाज और हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को उठाने का प्रयास करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि कोडरमा क्षेत्र की सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्कूलों एवं कॉलेजो में मुफ्त इंटरनेट सेवा की व्यवस्था की जाएगी। क्षेत्र के सुदूर इलाकों मे रहने वाले लोगों तक बेहतर शिक्षा की रोशनी फैलाना है। भाकपा माले के प्रत्याशी ये संकल्प के साथ लोगों के बीच जायेंगे।


अन्नपूर्णा देवी से होगा मुकाबला

बता दें कि विनोद सिंह वर्तमान मे बगोदर विधानसभा से भाकपा माले से विधायक हैं। उनकी बेहतर कार्यशैली और छवि को देखते हुए पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। कोडरमा लोकसभा सीट पर उनका बीजेपी की प्रत्याशी और वर्तमान सांसद सह केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी के बीच कडा मुकाबला होगा.
होलिका दहन पर संकट का छाया! शाम ढलते ही नहीं कर पाएंगे होलिका दहन। दहन के लिए कुछ ही पल का शुभ समय
आचार्य विद्याधर पाण्डेय

छोटी होली 24 मार्च, 2024 यानी आज मनाई जा रही है। इस दिन लोग शाम के समय अपने घर से बाहर भाव और विधि के साथ होलिका दहन की पूजा करते हैं। यह दिन बुरी शक्तियों पर विजय का प्रतीक है। इस बार होलिका पर भद्रा का साया है। वही रात्रि 8 बजकर 33 मिनट तक गण्ड योग भी रहेगा। इस वजह से मात्र 40 मिनट का समय ही शुभ योग के रूप मे मिलेगा जो होलिका दहन लिए शुभ होगा।

पंचांगों के अनुसार 24 मार्च को पूर्णिमा तिथि का आरंभ सुबह 9.55 बजे से होगा और 25 मार्च दोपहर 12.30 बजे तक रहेगी। 24 मार्च को पूर्णिमा तिथि के आरंभ सुबह 9:55 बजे के साथ ही भद्रा लग रही है और रात्रि में 11.13 बजे तक भद्रा रहेगी। ऐसे में भद्राकाल समाप्त होने के बाद ही होलिका दहन करना शुभ रहेगा। अत: होलिका दहन 24 मार्च रविवार को भद्रा समाप्ति के बाद रात्रि 11.14 से 11.54 के मध्य होलिका दहन शुभ रहेगा। वहीं होलिका का पूजन प्रदोष काल व रात्रिकाल में शुभ रहेगा।

जाने क्या है भद्रा पुराणों के अनुसार भद्रा भगवान सूर्य की पुत्री और शनिदेव की बहन है। यह प्राय: अशुभ दृष्टि वाली है। ज्योतिष में तिथि, वार, योग, नक्षत्र और करण से मिलकर पंचांग बनता है। इनमें से 7वें करण विष्टि का नाम ही भद्रा है। यह सदैव गतिशील होती है। वैसे तो भद्रा का अर्थ मंगल करने वाला होता है, लेकिन इस अर्थ के विपरीत विष्टि या भद्रा करण में शुभ कार्य निषेध बताए गए हैं। वैसे लगभग प्रत्येक पूर्णिमा पर भद्रा आती है, लेकिन होली तथा रक्षाबंधन पर्व पर इसका प्रभाव अधिक रहता है। भद्रा का कुछ राशियों पर शुभ तो कुछ पर अशुभ प्रभाव भी दिखेगा।

उज्जैनी पंचांग के आधार पर..
सड़क निर्माण मे घोर अनियमितता एवं दबंगई पुर्वक कार्य कराने का आरोप। सैकड़ो ग्रामीणों ने किया विरोध। एस्टीमेट अनुसार कार्य कराने का किया मांग


गिरिडीह : सदर प्रखंड के लेदा पंचायत मे कोवाड़ कोडरमा पथ के कुरुमडीहा मोड़ से लेदा तक बनने वाली सड़क निर्माण योजना मे भारी अनियमितता पुर्वक निर्माण कार्य किया जा रहा है. सड़क मे घठिया सामग्री का उपयोग कर कार्य कर रहे निर्माण एवं सवेंदक के विरुद्ध  ग्रामीणों के द्वारा गिरिडीह उपायुक्त को आवेदन देकर जांच की मांग की गयी थी बावयुद इसके सवेंदक द्वारा दबंगई पुर्वक निर्माण कार्य पूर्ण की जारही है. सड़क निर्माण योजना कार्य मे योजना सम्बंधित आज तक लिखित शिलापट भी नहीं लगाया गया है ना ही हम ग्रामीणों को योजना कि पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। हम लोगों को यह भी नहीं पता कि यह सड़क कहाँ से कहाँ तक बननी है और कितने कि लागत से बननी है. निर्माण कार्य मे बिना प्रयुक्त मात्रा मे अल्कतरा का उपयोग किये सिर्फ चार से छः इंच के बोल्डर पत्थर के साथ डस्ट का इस्तेमाल कर किसी तरह निर्माण कार्य कि खाना पूर्ति किया जा रहा है. सड़क पर डाले गये पत्थर पर रोलर भी सही से नहीं चलाया जा रहा है.कार्य स्थल पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहते है जिस कारण सवेंदक द्वारा दबंगई पुर्वक ग्रामीणों कि विरोध को अनसुना कर निर्माण कार्य मे खानापूर्ति करते हुए कार्य पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों मे काफ़ी आक्रोश है बिना अल्कत्तरा का इस्तेमाल किये बोल्डर.

अनियमितता पुर्वक घठिया सामग्री का इस्तेमाल कर सड़क निर्माण करने के विरोध मे ग्रामीणों ने आज ग्रामीण विकास पथ निर्माण विभाग रांची, उपायुक्त गिरिडीह, अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई अधिकारीयों को आवेदन देकर जाँच कर कार्रवाई करने कि मांग किया है. आंदोलन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसपर जाँच नहीं कि गयी और सही ढंग से सड़क निर्माण नहीं कि गयी तो इस क्षेत्र की ग्रामीण उग्रआंदोलन करने को वाध्य होंगे. भार पडते ही टूट रहे पत्थर

वही इस विषय पर जब ग्रामीण विकास पथ निर्माण विभाग कनिय अभियंता मेघलाल महतो से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य मे घठिया सामग्री का इस्तेमाल करने तथा अनियमितता पुर्वक कार्य करने कि शिकायत मिलने पर मेरे द्वारा जाँच की गयी जिसमे बोल्डर की साइज, कम मात्रा मे अल्कतरा उपयोग समेत कई तरह की अनियमितता पायी गयी इसको सुधार पर पुनः एस्टीमेट के आधार पर निर्माण करने का निर्देश दिया गया है. बावयुद इसके अगर निर्माण कार्य मे सुधार नहीं लाता है तो इसके विरुद्ध रिपोर्ट बनाकर वरीय अधिकारियो को सुपुर्द कर कार्रवाई हेतु अग्रसारित करूँगा। बिना सुचना अंकित के शिलापट

विरोध कर रहे ग्रामीणों मे केदार यादव,  मनोहर राम, सुगदेव साव, धर्मेंद्र मंडल, प्रदीप साव, अमिताभ बर्मा, रवि साहू, नरेश साव, राजेश बर्मा, सिंदवरिया मुखिया रामेश्वर प्रसाद बर्मा, सिन्दवरिया पंसस प्रयाग प्रसाद महतो, जगदीश प्रसाद बर्मा, बसंत बर्मा, राजू राय, राकेश साव इत्यादि समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
बसपा कार्यकर्ताओं ने मनाया काशीराम साहेब की 90वें जन्मदिवस समारोह
गिरिडीह :- गिरिडीह जिला स्थित अंबेडकर भवन सह पुस्तकालय ऑफीसर्स कॉलोनी में बहुजन समाज पार्टी की गिरिडीह जिला इकाई के तत्वाधान में बामसेफ, डी एस 4, तथा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहेब की 90 वें जन्मदिन समारोह बड़े धूमधाम से मनाई गई। मान्यवर काशीराम साहेब के जन्म दिवस समारोह कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार दास उपस्तिथ हुए। समारोह कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दास ने कहा कि 2024 में बहुजन समाज पार्टी के सुप्रीमो बहन मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाने को दृढ़ संकल्प लेते हुए पार्टी में गति प्रदान करने की मुख्य भूमिका निभाऊंगा। इस कार्यक्रम का सफल संचालन सह अध्यक्षता जिला महासचिव राज किशोर दिन दयाल ने किया। वही जिला प्रभारी ईश्वर दास ने कहा की इस बार वोट हमारा राज तुम्हारा नही चलने देंगे। कार्यक्रम में मुख्यरूप से अजय दास,बासदेव दास ,इंदर दास,उमेश तुरी ,अलीशा टुडू, मालती देवी,रीना देवी,मितन दास, बिरेंद्र दास,सुरेश दास,राजेश दास,मुकेश दास,बूंदों दास ,विकास कुमार दास ,बसंत दास समेत सैकड़ों कार्यकर्ता ने भाग लिया।
डैम से शव बाहर निकलने की आस में बैठे है परिजन, अब तक नहीं पहुंची एनडीआरएफ की टीम
गिरिडीह:-  गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड स्थित कोदईबांक डैम में मछली पकड़ने के दौरान घहरे पानी मे डूबे युवक दुमका टुडू का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है और न ही उसका शव डैम से निकला जा पाया है, जिससे परिजनों का और भी हाल खराब होता जा रहा है। परिजन इंतजार में है कि कब मृतक का पता चले और कब उनका शव उन्हें मिले मगर उनका इंतजार अब और भी लंबा होता जा रहा है। बता दें कि बुधवार को हुई घटना के बाद आज तिसरी पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से डैम में शव की काफी खोजबीन की गई है, किंतु गहराई अधिक होने के कारण उनका प्रयास सफल नहीं हुआ। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के माध्यम से शव को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया किंतु अब तक एनडीआरएफ टीम भी स्थल पर नहीं पहुंची है। इधर बीडीओ मनीष कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ टीम को सूचना दी जा चुकी। टीम कभी भी पहुंच सकती है।
चौकीदार पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
* गिरिडीह :- गावां थाना के चौकीदार ने पुलिस की वर्दी को दागदार किया है। मामला मंगलवार की है। गावां थाना अंतर्गत बिरने पंचायत के चौकीदार शंकर साव पर गांव के ही एक महिला ने घर मे घुस कर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। महिला ने अपनी नतिनी के साथ मारपीट करने का भी आरोप चौकीदार पर लगाया है। घटना के बाद पीड़ित महिला के द्वारा गावां थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी है। घटना के दौरान हो हल्ला जमा हुए आक्रोषित ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के सहयोग से आरोपित चौकीदार को तीन घंटे तक कमरे में बंद रख पुलिस को सुचना दी गयी। शिकायत के बाद पहुंची गावां पुलिस ने चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है ।पीड़ित महिला के आवेदन के अनुसार उक्त चौकीदार दो तीन सालों से महिला के साथ शारीरिक शोषण कर रहा है ।महिला ने बताया कि चौकीदार द्वारा उसके पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। मंगलवार को भी जबरन वह घर में घुसकर शारीरिक संबंध बनाने लगा तभी पीड़ित महिला की नातिन ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया ।इधर पुलिस चौकीदार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है । थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने कहा की प्राथमिकी दर्ज कर चौकीदार को जेल भेजा जाएगा। आरोपी चौकीदार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोशलमिडिया एप्प फेसबुक मे आई त्रुटि. बिलियन्स यूजर्स हुए परेशान।

विश्व की सबसे बड़ी सोशल मिडिया एप्प फेसबुक मे अचानक त्रुटि आने से बिलियन्स उजर्स परेशान हो उठे। बता दे की फेसबुक की मेटा  सर्विस मे अचानक टेक्निकल फॉल्ट हो जाने से फेसबुक खुलना बंद हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक सर्वर मेटा मे अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण ये समस्या हुई है. इसके लिए उपभोक्ता को तक़रीबन एक घंटे बीस मिनट के लिए फेसबुक को  स्थगित कर दिया गया है। फेसबुक बुक सर्वर अचानक बंद होने से विश्वभर के बिलियन्स उपभोक्ताओं को एक घंटे बीस मिनट के लिए फेसबुक एंटरटेनमेंट के लिए इंतजार करना पड सकता है. यह समस्या मेटा की योर से हुई है.
गिरती कानून व्यवस्था एवं व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध भाजपाईयों का प्रखण्ड कार्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक धरना
,डुमरी:भाजपा प्रदेश कमिटी के निर्देशानुसार डुमरी मे भाजपा कर्यकर्ताओ ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था एवं व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध बैठक कर डुमरी प्रखण्ड कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया। धरना के बाद एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम पर बीडीओ को सौंपा। बैठक की अध्यक्षता डुमरी मंडल अध्यक्ष हराधन पंडित ने किया। ज्ञापन में राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लिखा है कि जब से झारखण्ड में जेएमएम,काग्रेस एवं राजद,माले की सरकार आई है, तब से राज्य में चार वर्षो से भय भ्रष्टाचार की समस्याएं बढ़ गई है।लिखा है कि मुख्यमंत्री के पद में रहते हुए जमीन संबधित व जमीन पट्टा लीज में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है।राज्य में बीते 4 वर्षों में महिला हिंसा व शोषण में वृद्धि हुई है जिससे राज्य की छवि धूमिल हुई है।बंगलादेशी व रोहोगियों के घुसपैठ में व्याप्त वृद्धि हुई है जिसे सरकार की मुलाजिमों द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है।वहीं अबुआ आवास योजना में लेनदेन की चर्चाएं आम हैं।विदेशी पर्यटक के साथ बलात्कार से राज्य का नाम विदेशों में शर्मासार हुआ है।हिन्दु धार्मिक यात्राएं में पत्थराव और हमले हुए पर तुष्टीकरण के कारण कार्रवाई नहीं हुई।जेएसएसी पेपर लीक होने से शिक्षित बेरोजगारों के साथ घोर अन्याय हुआ है।इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत जायसवाल,दिनेश महतो,अमिताभ जायसवाल, कृष्णकांत शर्मा,प्रमोद मण्डल,सुरेन्द्र कुमार,तारकेश्वर राम,उपेन्द्र पांडेय,विद्याधर पाठक,फुलचंद पंडित,युगल यादव,आशीष अग्रवाल,शांति देवी,दीपक ठाकुर,संजय अग्रवाल,बीरबल पंडित,दीपक श्रीवास्तव,जयप्रकाश वर्मा, श्यामसुंदर राम भदानी,सुबोध सिन्हा आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विजली विभाग भ्र्ष्टाचार के खिलाफ हिन्द मजदूर किसान यूनियनका एक दिवसीय धरना
डुमरी:बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं मनमानी के विरुद्ध पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को हिन्द मजदूर किसान यूनियन के बैनर तले स्टेशन रोड इसरीबाजार स्थित विद्युत विभाग के अवर प्रमण्डलीय कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।अध्यक्षता यूनियन के उपाध्यक्ष विद्याधर पाठक व संचालन यूनियन के अनुमण्डल कमिटी के अध्यक्ष गंगाधर महतो ने किया।धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व कार्यरत कर्मियों की मनमानी पर विभागीय अधिकारियों को जमकर कोसा साथ ही इसपर अंकुश लगाने की मांग की वहीं धरना के बाद मांगों से संबंधित एक मांग पत्र विभाग के कार्यपालक अभियंता को सौंपा जिसमें मीटर की रीडिंग हर महीना करने,जिन गांवों में विद्युत तार पूरी तरह से जर्जर हो चुका है उसे बदलने,नया कनेक्शन लेने एवं मीटर बदलने में लिया जाने वाला अधिक राशि पर अंकुश लगाने,बिजली उपभोक्ताओं को छोटे छोटे कार्यों के लिए अनावश्यक कार्यालय का चक्कर नहीं लगवाने,कार्यालय के बाहर शेड लगाने आदि मांग शामिल है।वहीं विभाग के अधिकारियों ने यूनियन के एक प्रतिनिधिमण्डल से वार्ता कर उक्त सभी मांगों पर सार्थक पहल करने का भरोसा दिया।इस दौरान रबीन्द्र कुमार महतो,महासचिव करमचंद महतो सचिव सुभाष कुमार पंडित,मदन मोहली,संगठन महामंत्री रेवतलाल महतो,मीडिया प्रभारी घनश्याम महतो तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र मोहली,संजय प्रकाश ठाकुर,नन्दलाल महतो,रमेश महतो,विवेक महतो,जगदीश कुमार साव, राजू महतो,सनोज कुमार,विक्रम बेसरा,रविन्द्र रजवार, चेतलाल साव,पप्पु कुमार,नन्दकिशोर पंडित,जगदीश महतो,जफर अंसारी,नोखीलाल महतो,शिवनारायण महतो,भीम महतो,करमचन्द महतो,बसंत विश्वकर्मा आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। फोटो:&&&;( धरना में उपस्थित लोग एवं वार्ता करते अधिकारी)
झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में मुद्दों पर चर्चा
डुमरी:झामुमोअल्पसंख्यक मोर्चा की एक बैठक पार्टी कार्यालय करिहारी में किया गया।बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया नूरउद्दीन अंसारी ने किया।बैठक में 4 मार्च को गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित पार्टी की 51वें स्थापना दिवस में अधिक से अधिक संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गयी वहीं उपस्थित लोगों से नूरउद्दीन अंसारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा षड्यंत्र रचकर गिरफ्तार करके जेल भेजने से झारखंड वासियों में घोर आक्रोश है जिसका जवाब जनता लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव में भाजपा को देगी।बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो झामुमो नेता कारी बरकत अली, राजकुमार पांडेय,मोहम्मद हसीमुद्दीन,जाकिर हुसैन,मुमताज अहमद,जलालुद्दीन अंसारी,जाकिर हुसैन,जलील अंसारी,इस्लाम अंसारी, मो वसीम,कुर्बान अंसारी,समसुल हक,खलील हुसैन, मोहदीन अंसारी,मो नफीस अंसारी,आलीम अंसारी, इस्लाम अंसारी,शहाबुद्दीन अंसारी,मो कलीम,जब्बर अंसारी,जाकिर हुसैन,सरफराज अंसारी,समीम,मंसूर अंसारी,सनाउल्लाह अंसारी आदि उपस्थित थे।