*पांच दिवसीय होली मिलन कार्यक्रम का समापन, अंतिम दिन स्थानीय कलाकारों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- विकास खंड के ग्राम खैरुल्लापुर में होलिकोत्सव समिति खैरुल्लापुर के द्वारा चल रहे पांच दिवसीय होली मिलन कार्यक्रम के अंतिम दिन स्थानीय कलाकारों ने नाटक गंगा की सौगंध का मंचन कर अपने अभिनय से उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। नाटक गंगा की सौगंध में कलाकारों ने खूंखार जमीदार ठाकुर राणा सिंह और गरीब किसान उदय सिंह जिसे कर्ज न दे पाने पर ठाकुर राणा सिंह जान से मार देता है और इसी बीच किसान उदय सिंह का बेटा गंगा सिंह आ जाता है जो अपने पिता के शव के सामने ठाकुर को मारने की कसम खाता है और अंत में ठाकुर को मार कर अपने आप को कानून के हवाले कर देता है।
नाटक के मंचन में स्थानीय कलाकार रमेश चंद्र मौर्य ने गंगा की भूमिका, राणा ठाकुर की भूमिका दिलीप कुमार, डाकू शेर सिंह की भूमिका गया प्रसाद मौर्य, सेठ की भूमिका रजनीश कुमार वर्मा, मुनीम की भूमिका का मंचन रंजन कुमार वर्मा ने कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। आयोजकों ने अंतिम दिन सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर आनंद वर्मा, जयदयाल वर्मा, अनिरुद्ध कुमार वर्मा, हरिशंकर वर्मा, अनुज कुमार वर्मा सहित भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
Mar 30 2024, 15:00