*विद्यालयों और शैक्षिक संस्थानों में वार्षिक परीक्षा फल वितरण, 1 अप्रैल से होगी नए सत्र की शुरूआत*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- विद्यालयों और शैक्षिक संस्थानों में वार्षिक परीक्षा फल वितरण को लेकर शनिवार को उत्सव सा नज़ारा देखने में आया। बच्चों में सुबह से ही अपनी साल भर की मेहनत का नतीजा जानने को लेकर काफी उत्सुकता नजर आई। विभिन्न विधालयों में परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन कर मेघावी छात्रों और अभिभावकों को फूल माला पहनाकर तथा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में परीक्षा फल वितरण समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को माला पहनाकर और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संकुल शिक्षक अनवर अली ने अच्छे नंबर प्राप्त करने वाले बच्चों और अभिभावकों को बधाई दी तथा सभी उपस्थित अभिभावकों से अपील की ,कि सभी लोग अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक और संवेदनशील रहें।
जूनियर हाईस्कूल मानपुर, जूनियर हाईस्कूल गौरिया , डिंगुरापुर, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, नौव्वापुर, खानपुर सादात आदि में भी उत्सव कर के परीक्षा फल वितरण किया गया। पहली अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो रहा है।
Mar 30 2024, 13:58