संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से खुली नालियों को ढकने का करें काम
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी पर आगामी 1 अप्रैल से संचालित होने वाले संचारी रोग व दस्तक अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन एडीओ पंचायत हंसराज की अध्यक्षता में किया गया जिसमें विकास खंड के सचिवों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से, खुली नालियों को ढकने, नालियों तथा कचरो की सफाई, उथले हैंडपंपों का प्रयोग को रोकने के लिए उन्हें लाल रंग से चिन्हित करने, हैंडपंपों के पाइप को चारों ओर से कंक्रीट से बंद करने, हैंड पंपों के पास अपशिष्ट जल के निकालने हेतु शोक पिट का निर्माण, शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता की जांच, आबादी में मिनी पब्लिक वाटर सप्लाई टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट की मांगों के अनुसार स्थापना एवं अनुरक्षण जल भराव तथा वनस्पतियों की वृद्धि को रोकने के लिए सड़कों तथा फुटपाथ का निर्माण, सड़कों के किनारे वनस्पतियों को नियमित रूप से हटाने, संवेदनशील क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर खुले में शौच से मुक्त करना, संवेदनशील क्षेत्रों तथा शहरी मलिन बस्तियों में विभागीय गतिविधियों की प्रगति आख्या तैयार करना आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में पंचायत सचिवों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग से संजय वर्मा पीएमडब्ल्यू , शाहनवाज खालिद बीएमसी कोर आदि उपस्थित थे।
Mar 29 2024, 17:59