31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षिकों का आयोजित किया गया सम्मान समारोह
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में आगामी 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षिकों का, आयोजित किया गया सम्मान समारोह।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद अनवर अली ने की और संचालन संकुल शिक्षक राजेश कुमार वर्मा ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने समाज और देश के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका और महत्व पर चर्चा की और सेवा निवृत्त हो रहे शिक्षिकों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए के आर पी अनवर अली ने कहा कि, शिक्षक बच्चों को सिर्फ पढ़ना लिखना ही नहीं सिखाता, बल्कि उन्हें अच्छे संस्कार, अनुशासन और जीवन में आने वाली चुनौतियां का बेहतर ढंग से सामना करने के लायक बनाता है जिससे वह बेहतर नागरिक बनकर अच्छे समाज के निर्माण और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
इसलिए शिक्षक को समाज और आने वाली पीढ़ी का शिल्पकार कहा जाता है उन्होंने कहा कि, सेवा निवृत्त होने के बाद भी शिक्षक अपने कार्य और व्यवहार से बेहतर समाज के निर्माण में मदद करता रहता है। संकुल शिक्षक रामचन्द्र वर्मा एवं जुबेर वारिस ने अपने सम्बोधन में कहा कि, संसार में सदैव शिक्षक का सम्मान और महत्व रहा है।
कार्यक्रम में सेवा निवृत्त हो रहे शिक्षक नईमुल्ला खां एवं मनोकामनी वर्मा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संकुल शिक्षक , मोहम्मद आमिर ,रईस अहमद,ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कविता वर्मा, बुनियाद हुसैन अंसारी ,मोहम्मद असद सिद्दीकी उमेशचंद्र,सरोज कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।
Mar 29 2024, 15:19