/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz 12 सरकारी सेवाओं के कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा lucknow
12 सरकारी सेवाओं के कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 12 सरकारी सेवाओं के कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी गयी है।

नवदीप रिणवा ने बताया कि जो 12 सरकारी विभाग इस सूची में शामिल किये गये हैो, उसमें सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (आकस्मिक एवं एम्बुलेंस सेवा), डाक विभाग, ट्रैफिक पुलिस, रेलवे, विद्युत विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग, मेट्रो रेल कारपोरेशन, दूरदर्शन, आॅल इण्डिया रेडियो, भारत संचार निगम लिमिटेड शामिल है। इन विभागों के कार्मिकों को मतदान दिवस से सम्बन्धित ड्यूटी पर एवं मतदान दिवस की कवरेज के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी गयी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन 12 सेवाओं के कार्मिक मतदान दिवस के दिन ड्यूटी पर होने के कारण पोलिंग स्टेशन पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर मतदान करने की स्थिति में नहीं होंगे। उनके द्वारा फार्म-12 डी भरकर और अपने विभाग के नामित नोडल अधिकारी से सत्यापित कराकर सम्बन्धित चरण, निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना जारी होने के पांच दिन के अंदर रिटर्निंग आफिसर के पास जमा किया जाएगा।

सपा के 18 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रचार के लिए जेल में बंद आजम खान समेत 18 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, किरनमय नंदा, रामगोपाल यादव के बाद आजम खान का नाम चौथे नम्बर पर है।

सपा की स्टार प्रचारक वाली सूची में जया बच्चन, डिम्पल यादव, जावेद अली खान, नरेश उत्तम पटेल, रामजी लाल सुमन, शिवपाल सिंह यादव, रामगोविन्द चौधरी, इन्द्रजीत सरोज, रमेश प्रजापति, ओमप्रकाश सिंह, राजपाल कश्यप, रामआसरे विश्वकर्मा, महबूब अली और शाहिद मंजूर के नाम शामिल है।

उत्तर प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में समीकरण के आधार पर महबूब अली, शाहिद मंजूर, जावेद अली खान के नाम को स्टार प्रचारक की सूची में शामिल कर समाजवादी पार्टी ने बड़ा संदेश दिया है। वहीं आजम खान के सीतापुर जेल में बंद रहने के बाद भी स्टार प्रचारक बनाकर उनके समर्थकों को रिझाने की पूरी कोशिश की गयी है।

मोदी का मतलब चहुंओर विकास : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। श्रीकृष्ण की नगरी में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे। उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज से पूर्व श्रीकृष्ण जन्मस्थान में ठाकुरजी की पूजा अर्चना कर युगल सरकार की आरती की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी से हर काम संभव है। मोदी का मतलब चाहुंओर विकास।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलम ग्रीन रिजॉर्ट गोवर्धन चौराहे पर आयोजित भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान यहां पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुग्गे एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने तीर्थनगरी में प्रबुद्धजन सम्मेलन से लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए ब्रजवासियों को सरकार की उपल्बधियां गिनाईं।

प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि कहा कि आज से पांच हजार वर्ष पहले इसी ब्रज में श्रीकृष्ण ने अपनी लीला रचाई। उस लीला की साक्षी बनीं थीं यमुना मैया। आज यमुना की गंदगी को देखकर दुख होता है, इसे दूर करेंगे।

आज ब्रज क्षेत्र में विकास हो रहा है। यह काम आपकी लोकप्रिय सांसद हेमा मालिनी के द्वारा संसद में जो आवाज गूंजी थी, उसके द्वारा ही संभव हो पाया है। उन्होंने वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर में कॉरिडोर की भी चर्चा की। उन्होंने मोदी की गांरटी का भी जिक्र किया। कहा कि मोदी की गारंटी से हर काम संभव है। कहा कि मोदी का मतलब है लोगों के सिर पर छत, मोदी का मतलब है। लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ, मोदी का मतलब है हर घर शौचालय, मोदी का मतलब है गरीब, शोषित, वंचित का विकास। इसके बाद उन्होंने लोगों से पूछा कि आप सभी लोग सहमत हैं न। लोगों ने कहा हां। इसके बाद उन्होंने बांकेबिहारी के जयकारे के साथ अपना संबोधन समाप्त किया। गौरतलब है कि भाजपा ने यहां से वर्तमान सांसद हेमा मालिनी को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

पुलिस मुख्यालय में जमकर खेली गई फूलों की होली

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशान्त कुमार द्वारा बुधवार को पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार में आयोजित होली मिलन समारोह में पुलिस मुख्यालय, लखनऊ कमिश्नरेट व अन्य इकाईयों में नियुक्त पुलिस अधिकारी एवं सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के साथ फूलों की होली खेली गयी तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सपरिवार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये प्रदेश में होली का त्यौहार शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने में उनके अथक योगदान की सराहना की गयी।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक रूल्स एण्ड मैन्युअल, पुलिस महानिदेशक होमगार्ड, पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन, पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस, पुलिस महानिदेशक पावर कारपोरेशन, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण निदेशालय, पुलिस महानिदेशक विजिलेन्स व यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन, अपर पुलिस महानिदेशक ईओडब्लू, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक, अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

होली के दिन 36114 सूचनाओं पर 112 ने दी आकस्मिक सहायता

लखनऊ । जब पूरा प्रदेश खुशनुमा माहौल में रंगों का त्यौहार होली मना रहा था, उस समय यूपी-112 की पीआरवी जरूरतमंद लोगों को आकस्मिक सहायता उपलब्ध करने में व्यस्त थी। 112 मुख्यालय के आंकड़े बताते हैं कि होली के मौके पर प्रदेश भर में 4800 पीआरवी ने 36114 सूचनाओं पर लोगों को आकस्मिक त्वरित सहायता पहुंचाने का काम किया। जबकि आम दिनों में 19 हजार सूचनाओं पर 112 की ओर से प्रतिदिन नागरिकों को आकस्मिक सहायता प्रदान की जाती है। रंगों का ये त्योहार बेरंग ना हो इसके लिए एडीजी-112 नीरा रावत ने पहले से ही ज़मीनी तैयारी की थी।

होली के मौके पर आकस्मिक सहायता के लिए यूपी-112 पर 24/25 मार्च की देर रात से सूचनाओं का मिलना शुरू हो गया था। इस दौरान एम्बुलेंस, फायर, पुलिस से सम्बन्धी मिली सूचनाओं पर पीआरवी कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुच कर सहायता दी। 24 घंटे में प्रदेश भर में सर्वाधिक 3375 सूचना लखनऊ से मिली। इसके बाद क्रमशः वाराणसी से 1920, गोरखपुर से 1870, कानपुर से 1618 और प्रयागराज से 1344 सूचनाएं यूपी-112 को प्राप्त हुई। इस दौरान श्रावस्ती जनपद सबसे शांत रहा। यहां से 24 घंटे में सिर्फ 81 सूचनाएं 112 को मिली।

त्यौहार के मौके पर आकस्मिक सहायता जल्द से जल्द लोगों को मिल सके इसके लिए अधिकारियों का पूरा फोकस रिस्पांस टाइम पर रहा। होली के दिन सहायता मांगने वालों की संख्या आम दिनों की अपेक्षा काफी अधिक होने के बावजूद रिस्पांस टाइम बना रहा। सहायता मांगने वालों की संख्या बढने के साथ रिस्पांस टाइम ना बढ़े इसके लिए 112 के अधिकारियों ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। कॉल टेकर और पीआरवी कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण के साथ सतर्क रहने का निर्देश दिया गया था. ताकि कॉल का ट्राफिक बढ़ने के बाद भी लोगों को आकस्मिक सहायता जल्द से जल्द मिल सके।

हाईवे किनारे पलटी कार, पिता पुत्रों समेत चार की मौत

लखनऊ।बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के हरिद्वार नैनीताल हाईवे किनारे बुधवार सुबह कार पलटने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सिपाही , उसका पिता, भाई और मामा हैं। सिपाही अपने पिता को ऋषिकेश दवाई दिलवाने जा रहा था।

मृतकों की पहचान 35 वर्षीय सिपाही परविंदर, उसका भाई 32 वर्षीय रतन सिंह पुत्र मेहर चंद, पिता मेहर चंद निवासी गांव सिरकेडा थाना बछराऊ जिला अमरोहा और उसके मामा 50 वर्षीय देवेंद्र निवासी कोंधा थाना गजरौला जिला अमरोहा के रूप में हुई। सिपाही की पोस्टिंग जनपद रामपुर में थी।

थाना प्रभारी नजीबाबाद राजेंद्र सिंह ने बताया कि कार की रफ्तार तेज होने की वजह से कई बार पलटी है। इसी वजह से शव बाहर निकल गए थे।

खुशखबरी: स्ट्रीटबज्ज न्यूज को यूपी में मिली बड़ी सफलता, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से सूचीबद्ध

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते बेव मीडिया के क्षेत्र में स्ट्रीटबज्ज न्यूज ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने विज्ञापन के लिए सूचीबद्ध करते हुए मान्यता प्रदान कर दी है। इसी जानकारी मिलते ही स्ट्रीट बज्ज न्यूज में काम करने वाले कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर स्ट्रीटबज्ज न्यूज के यूपी हेड राम आशीष गोस्वामी और यूपी सम्पादक शिशिर पटेल ने टीम के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि अब हम सभी लोगों की जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ गई है इसलिए हमें अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए टीम भावना से काम करने की जरूरत है।

जानकारी के लिए बता दें कि एक न्यूज प्लेटफार्म के रूप में ' रियल टाइम रियल न्यूज ' के आधार पर काम कर रहे स्ट्रीटबज्ज न्यूज ने विगत दो -तीन वर्षों में ही उत्तर प्रदेश में अपना एक अहम मुकाम बना लिया है।वैसे तो स्ट्रीटबज्ज न्यूज पिछले छह वर्षों से निरंतर बेव मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। यूपी के अलावा बिहार , झारखंड , छत्तीसगढ़ , राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी इसके लाखों पाठक और दर्शक हैं। स्ट्रीटबज्ज न्यूज हिंदी के अलावा तेलगु और बांग्ला में पढ़ा जा सकता है। 

स्ट्रीटबज्ज न्यूज बेव पोर्टल के साथ ही ऐप पर भी उपलब्ध है। साथ ही SB TV के रूप में अपना प्लेटफार्म है और यूट्यूब चैनल पर भी मौजूद है। स्ट्रीटबज्ज न्यूज की खबरें फेसबुक , इंस्ट्राग्राम और ट्यूटर पर भी पढ़ा जा सकता है। स्ट्रीटबज्ज न्यूज को पहली सफलता झारखंड में मिली थी और दूसरी सफलता अब उत्तर प्रदेश में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा सूचीबद्ध करते हुए विज्ञापन के लिए मान्यता दी है उससे पूरी टीम में ख़ुशी की लहर है। स्ट्रीटबज्ज न्यूज को इस मुकाम तक पहुंचाने में स्ट्रीटबज्ज की पूरी टीम का योगदान सराहनीय रहा है।

केजरीवाल के समर्थन में खड़े हैं भ्रष्टाचार के आरोपी नेता : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ईडी द्वारा गिरफ़्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के समर्थन में वही नेता खड़े हैं जो भ्रष्टाचार के आरोपित हैं या ज़मानत पर हैं। अथवा कोई बड़ा घोटाला किए हैं, जिसके उजागर होने पर यही हश्र उनका भी होगा, इसी डर के कारण एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया कि 'चोर-चोर मौसेरे भाई'। चोरी और सीनाज़ोरी अरविंद केजरीवाल ने किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाया। भ्रष्टाचार का दानव भारत को विकसित नहीं होने दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार के अंत की शुरुआत की, जिसका समर्थन संपूर्ण भारत कर रहा है।

भ्रष्टाचार रूपी असुर का अंत करने वाला 2024 लोक सभा चुनाव है। कांग्रेस नेताओं द्वारा जांच एजेंसियों पर आरोप लगाने पर केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि चुनाव में पराजय की स्क्रिप्ट मात्र है। इनके सभी बड़े नेता चुनाव लड़ने से मना कर रहे, बाक़ी पार्टी छोड़ रहे हैं। इंडी नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने से वोट मिलना तो दूर ज़मानत भी नहीं बचेगी। इतिहास में दर्ज है कि कांग्रेस जब सत्ता में होती है, तब देश को आपातकाल झेलना पड़ सकता है और जब वह सत्ता से बाहर होती है, तब तो उसके हिसाब से देश में लोकतंत्र ही नहीं होता।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा 2024 के चुनाव में भाजपा गठबंधन उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें जीतेगा ये जनता की अदालत है। इसका फैसला आने वाला है। खिलाएं कमल बार-बार। फिर एकबार मोदी सरकार।

सपा के सामने मीरजापुर सीट से अपना उम्मीदवार उतारने पर अड़ी अपना दल कमेरावादी

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अपना दल (कमेरावादी) से 2024 में गठबंधन न होने की बयान को लेकर दोनों ही दलों के नेताओं के बयानों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को अपना दल (कमेरावादी) की नेता व सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता की।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में सपा के मीरजापुर सीट पर उम्मीदवार घोषित किए जाने के बावजूद उनकी पार्टी मीरजापुर के अलावा फूलपुर और कौशाम्बी सुरक्षित सीट से अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी।

अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन धर्म पूरा न करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) किसी की जेब का एजेंडा नहीं है, पीडीए एक मिशन है और इस मिशन के साथ अपना दल (कमेरावादी) 2024 के चुनाव मैदान में मजबूती से उतरेगी।

पल्लवी पटेल ने आगे कहा कि हमारी पार्टी की ओर से गठबंधन का हर संभव रास्ता अपनाया गया है। इसको लेकर ही अपना दल (कमेरावादी) की ओर से तीन सीटों पर प्रस्ताव रखा था। प्रस्तावित सीटों पर चुनाव लड़ने की जानकारी समाजवादी और कांग्रेस पार्टी को बताई थी। अब कांग्रेस तय करें कि पिछड़ों के नेता के साथ हैं या नहीं।

एक सवाल का जवाब देते हुए पल्लवी पटेल ने कहा कि मैं अपना दल गठबंधन की विधायक हूं। समाजवादी पार्टी के सिंबल पर लड़ी जरूर थी लेकिन मैं कहीं से भी सपा विधायक नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मेरी सदस्यता छीनने के अधिकार सपा के पास है, वह फैसला लें।

यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा कानून असंवैधानिक करार

लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 को असंवैधानिक करार देते हुए इस एक्ट धर्म निरपेक्षता के सिद्धांत के खिलाफ बताया। कोर्ट ने यूपी सरकार को मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को बुनियादी शिक्षा व्यवस्था में समायोजित करने का निर्देश दिया।

हाईकोर्ट का यह फैसला दायर की गई उस रिट याचिका पर आया, जिसमें याचीकर्ता अंशुमान सिंह रठौर समेत कई लोगों ने याचिका दाखिल कर यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 और उनकी शक्तियों को चुनौती दी थी। एमिकस क्यूरी अकबर अहमद और अन्य अधिवक्ताओं ने भी कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखा। इसके बाद जस्टिस विवेक चौधरी और जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की डिवीजन बेंच ने बड़ा फैसला सुनाते हुए यूपी बोर्ड आफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 को असंवैधानिक करार दिया।

उल्लेखनीय है कि मदरसों की जांच के लिए यूपी सरकार ने अक्टूबर 2023 में एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी मदरसों को हो रही विदेशी फंडिंग की जांच कर रही है। याची अंशुमान सिंह राठौड़ व अन्य ने याचिका दाखिल कर एक्ट को चुनौती दी थी।