सफाई कर्मी न आने से गांव में फैली गंदगी चोक हुयी नालियां
शिवकुमार जायसवाल, सकरन (सीतापुर) सफाई कर्मी न आने के कारण गांव की नालियों में घास जम जाने से नालियां चोक हो गयी है ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से सफाई कर्मी की शिकायत की है |विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत लखुआबेहड़ के मजरा अल्लीपुर में तैनात सफाई कर्मी रामप्रसाद विगत एक साल से गांव की सफाई करने के लिए नही आ रहा है सफाई न होने की वजह से गांव में गंदगी बनी रहती है तथा मार्गों के दोनो ओर बनी नालियों में घास उग आने के कारण नालियां चोक हो गयी है।
जिसके कारण घरों का गंदा पानी नालियों में ही भरा रहता है जिससे भारी दुर्गंध आती रहती है तथा मच्छरों का प्रकोप व बीमारियां फैलने की आशंका है ग्रामीण अनिल कुमार,प्रमोद,सोहन,प्यारेलालआदि ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव में तैनात सफाई कर्मी के बिरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है |
मामले में खंड विकास अधिकारी घर्मेन्द्र कुमार ने बाताया शिकायत मिली है मामले की जांच करायी जायेगी।
Mar 28 2024, 17:16