लहरपुर माइनर नहर के फट जाने से हुई किसानों की फसलों के हुए नुकसान
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत गनेशपुर नेवादा में विगत रविवार को लहरपुर माइनर नहर के फट जाने से हुई किसानों की फसलों के हुए नुकसान को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर नुसरत अली ने जनसुनवाई के माध्यम से जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर किसानों की फसलों के नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
ज्ञातव्य कि शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि, विगत रविवार को लहरपुर माइनर नहर को ग्राम नेवादा के निकट किसी के द्वारा अपने पॉपुलर के पेड़ों की सिंचाई करने के लिए काटा गया था परंतु पानी के तेज बहाव के चलते नहर की उत्तरी मोटर लाइन पटरी लगभग 2 मी फट गई थी जिसके चलते किसान गोबरे, शमीम, मुस्लिम, अतीक, मोइन, मिस्त्री, बरकत, कल्लू, समीउल्लाह आदि किसानों की सरसों, मसूर, गेहूं की फसल पानी के भर जाने से नष्ट हो गई है। समाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर नुसरत अली ने जिलाधिकारी से समस्या को संज्ञान में लेकर किसानों की फसल के नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
Mar 28 2024, 16:40