नसरुल्ला के खेत में कट जाने से किसानों ने की खड़ी फसल पानी में डूबी, किसानों में रोष
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर नेवादा में लहरपुर माईनर नहर नसरुल्ला के खेत में कट जाने से किसानों ने की खड़ी फसल पानी में डूबी, किसानों में भारी रोष।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गनेशपुर नेवादा पुल से रघुनाथपुर जाने वाले मोटर मार्ग पर लहरपुर माइनर नहर की दाहिनी पटरी फट जाने से किसानों की मसूर व सरसों, गेहूं की फसल में पानी भर गया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम
नेवादा निवासी एक किसान ने अपने पॉपुलर के पेड़ों में पानी लगाने के लिए शनिवार रात नहर को थोड़ा काटा था परंतु पानी का बहाव अधिक होने से नहर काफी ज्यादा मात्रा फट गई और उसकी लापरवाही से ग्राम के एक दर्जन से अधिक किसानों की सरसों , मसूर व गेहूं की फसल पानी में डूब गई है ।
जिससे किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद गई है।गांव के किसान , अतीक की तीन बीघा गेहूं, मोईन की ढाई बीघा गेहूं, मिस्त्री के डेढ़ बीघा गेहूं ,गोबरे के तीन बीघा गेहूं की फसल ,लतीफ की दो बीघा, शमीम की लाही सात बीघा, बरकत की मसूरी दो बीघा, कल्लू ढाई बीघा गेहूं, समीउल्लाह की पांच बीघा लाही की कटी हुई फसल पानी में डूब गई किसानों ने फसल के नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
इस संबंध में अवर अभियंता लहरपुर माइनर शिव प्रताप ने बताया कि, नहर किसानों द्वारा काटी गई थी जिसे उनके द्वारा दुरुस्त भी कर दिया गया है, क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग विभाग द्वारा शीघ्र दुरस्त करवा कर आवागमन बहाल कर दिया जाएगा।
Mar 27 2024, 17:36