*दो बाइकों में टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- नगर क्षेत्र के बिसवां तिराहे गेट के आगे सीतापुर मार्ग पर बाइक सवार दो लोगों को एक बाइक ने टक्कर मार दी। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसवां तिराहा गेट के निकट 26 वर्षीय सुरेंद्र गौरीपुरवा लच्छन नगर निवासी व बालेश्वर पुत्र रामविलास 25 वर्ष बेहडा थाना हरगांव बिना हेलमेट लगाए सीतापुर की तरफ से आ रहे थे तभी एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जोरदार टक्कर लगने से बाइक पर सवार दोनों लोग सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Mar 24 2024, 17:19