विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक बैठक उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में संपन्न
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से, शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक बैठक उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में संपन्न। बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लहरपुर व तंबौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर पीएस आनंद, पंचायत विभाग से एडीओ पंचायत लहरपुर, तंबौर परसेंडी, पशुधन प्रसार अधिकारी डॉक्टर भारतेंदु वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी लहरपुर व बेहटा, बीपीएम गौरव सक्सेना, अखिलेश पांडे बीएमसी यूनिसेफ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हरगांव, तंबौर व परसेंडी कृषि विभाग से तंबौर परसेंडी व लहरपुर के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
ज्ञातव्य की आगामी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाना है जिसको सफल बनाने को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारीयों व कर्मचारियों को उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश उन्होंने बताया कि आगामी 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए दस्तक अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर उन्होंने विभिन्न नगर पालिकाओं के अधिकारियों को विशेष सफाई अभियान चलाने एवं लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए निर्देशित किया, पंचायत विभाग को गांवों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाकर एंटी लारवा छिड़काव व पशुपालन विभाग को गांव में चल रहे सुअर बाड़ों को गांव के दूर एवं सफाई के लिए निर्देशित किया। शिक्षा विभाग को उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि, विभिन्न स्कूलों में रैलियों के माध्यम से संचारी लोगों से बचाव के लिए जागरूक एवं संगोष्ठी कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
Mar 23 2024, 18:08