*ट्रेनों में जहर खुरानों के खिलाफ चला अभियान*
अशोक कुमार जायसवाल
डीडीयू नगर- रंगों का त्योहार होली के पूर्व महानगरों से घर आने वालों की भीड़ ट्रेनों में होने लगी है। भीड़ का फायदा उठाकर उचक्के, नशाखुरान गिरोह के सदस्य भी सक्रिय होने लगे हैं। इसको देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी ने सतर्कता अभियान की शुरूआत की है। महानगरी क्षेत्रों से आने वाले अधिकतर यात्रियों में बिहार के होते हैं। इसको देखते हुए बिहार जीआरपी डीडीयू स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक कर रही है।
शनिवार को आरपीएफ डीडीयू निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में पटना जीआरपी से आए एसआई लक्ष्मण कुमार, उपेन्द्र राम, अजय उरांव, आरपीएफ के एसआई मुकेश कुमार, सरिता गुर्जर, आरक्षी विनोद कुमार, रामचंद्र यादव आदि ने सभी प्लेटफार्म पर भ्रमण कर यात्रियों को जागरूक किया। वहीं डाउन की ट्रेनों के यात्रियों को पंपलेट वितरित कर जागरूक किया।
बताया कि यात्रा के दौरान सहयात्रियों से मेल जोल न बढ़ाएं। उनके हाथ से कोई भी खाद्य अथवा पेय पदार्थ न लें, अपने सामान की स्वयं सुरक्षा स्वयं करें। उन्होंने यात्रियों को अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग न करने और किसी तरह की समस्या होने पर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों के नंबर के साथ हेल्प लाइन 139 पर शिकायत करने का आह्वान किया। निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि होली के मद्देनजर बिहार जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।
Mar 23 2024, 13:32