संभल में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी पूर्ण,जनपद में बने कुल 1648 बूथ
संभल ।लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान होगा। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए चार आरओ समेत 26 स्टेटिक सर्विलांस टीम लगातार निगरानी करेंगी।
आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि संभल लोकसभा संसदीय सीट पर सात मई को मतदान होगा साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में संभल, गुन्नौर, चंदौसी, असमोली व आंशिक बिलारी विधानसभा क्षेत्र में है।उन्होंने बताया कि चुनाव की तैयारी पहले से की गई थी।
संभल लोकसभा सीट के लिए पांच आरओ व बदायूं लोकसभा सीट की गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक आरओ नियुक्त किया गया है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
जनपद में कुल 1648 बूथ बनाए गए जिसमें से 500 से अधिक बूथों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखे गए हैं जिन पर अतिरिक्त फ़ोर्स,माइक्रो ऑब्जर्वर व वीडियो ग्राफर की व्यवस्था है।
Mar 22 2024, 14:46