संभल में बन रहे ऑर्गेनिक गुलाल अन्य प्रदेशों में भी फैला रहे अपनी महक
संभल।जनपद संभल में बन रहे ऑर्गेनिक गुलाल अन्य प्रदेशों में भी फैला रहे अपनी महक,बढ़ रही भगवा रंग के गुलाल की मांग।
रंगों का त्योहार है होली, होली का त्यौहार नजदीक आते ही हाथरस के रंगों की बात लोगों की जुबान पर आ जाती है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में संभल भी इससे पीछे नहीं है, पिछले 40 वर्षों से संभल में रंग तैयार हो रहा है और यह रंग भारत देश के 6 राज्यों में जाता है, पहले उत्तर प्रदेश क्या अन्य राज्यों के लोग भी रंग लेने के लिए हाथरस जाते थे लेकिन अब संभल के रंगों की डिमांड उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी होती है।
इस विषय में रंग निर्माता कंपनी के मालिक हर्ष गुप्ता ने बताया कि यहां वर्तमान समय में 13 प्रकार के गुलाल बनाने का काम होता है, लेकिन इससे पहले चार से पांच प्रकार के गुलाल बनते थे समय के साथ-साथ अन्य रंगों के गुलाल भी बनने लगे और इसकी महक उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों सहित कई राज्यों में महकने लगी।
संभल में तैयार होने वाले ऐसे ही मार्केट में बिक्री के लिए नहीं भेजे जाते हैं बल्कि गुलाल से स्किन को कोई हानि न पहुंचे इसके लिए पहले दिल्ली लैब में टेस्ट कराए जाते हैं और उसके बाद मार्केट में जाते हैं। लैब में टेस्ट होने के बाद इसे ऑर्गेनिक हर्बल गुलाल कहा जाता है।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष राम जी की पहली होली है इसलिए इस वर्ष भगवा रंग और गुलाल की मांग ज्यादा बढ़ रही है।
Mar 21 2024, 16:40