सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन बुधवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर प्रांगण में संपन्न।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान जितेंद्र उर्फ जीतू गोस्वामी थे। कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने सेवक सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम के बारे में सेवक सेविकाओं को स्वावलंबी व अपना काम स्वयं करने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, शिविर का उद्देश्य राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व का विकास करना है।
ग्राम प्रधान जीतू गोस्वामी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चलाए गए विशेष शिविर में समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य चलाए गए कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम में शैल सिंह, नीता सिंह, रमेश चंद्र मिश्रा, आरुषी वर्मा, क्षमा अवस्थी, अंकित कुमार, रमाशंकर पांडे सहित बड़ी संख्या में सेवक सेविकाएं उपस्थित थीं।
Mar 20 2024, 17:34