फूलों की होली के साथ श्री रामकथा का समापन
कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अंबर संराय स्थित प्रसिद्ध प्राचीन महावीरन हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रही श्री राम कथा व रासलीला का समापन फूलों की होली के साथ संपन्न। रासलीला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने सोमवार रात्रि बेला में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं में सुदामा की मित्रता का मंचन करते हुए लठ्ठमार होली एवं फूलों की होली का सजीव मंचन किया, जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।
इस पावन अवसर पर कलाकारों ने मित्र सुदामा और भगवान श्री कृष्ण की मित्रता की कथा का भी मंचन किया व कलाकारों ने प्रसिद्ध लट्ठमार होली और फूलों की होली का सजीव प्रदर्शन किया जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए।
श्री राम कथा में कथा व्यास पंडित गिरजेश शुक्ला ने श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए लक्ष्मण मुर्छा और पवनसुत हनुमान के द्वारा संजीवनी वटी लाने का वर्णन करते हुए कथा को विश्राम दिया, उन्होंने कहा कि इस कालि काल में श्री राम कथा एवं श्री राम नाम का सुमिरन समस्त दुखों को हरने वाला है।इस मौके पर आयोजक रामसुंदर पाण्डेय,यजमान ब्रजेश त्रिवेदी,निर्मल पाण्डेय, कमलेश त्रिवेदी, प्रधान अनूप पाण्डेय, कौशल किशोर पाण्डेय , धीरेश त्रिवेदी, प्रमोद त्रिवेदी,संजय पांडेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय,कमलेश, मुन्ना पाण्डेय, गोपीनाथ, शिवम पाण्डेय, गुड्डू पांडे, सचिन पांडे, ललित पाण्डेय,सुनीत पांडे,अंकुर पाण्डेय, राजेश,संदीप,अभिषेक पाण्डेय,ओमप्रकाश पांडे, पप्पू ,रानू,प्रखर सहित भारी संख्या में माताएं बहनें भाई बड़े बुजुर्ग व भक्तगण उपस्थित थे।
Mar 20 2024, 17:32