शिक्षक की हत्या के विरोध में जनपद संभल में अध्यापकों ने किया उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार
संभल : आपको बता दे पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर का है जहां पर वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाने के लिए एक ट्रक के माध्यम से मुजफ्फरनगर पहुंचे थे जिसमें उनके साथ एक पुलिसकर्मी भी मौजूद था उक्त पुलिसकर्मी ने शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की तंबाकू न देने के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी। जब इस बात की जानकारी प्रदेश के अन्य जनपदों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे हैं शिक्षकों को हुई तो उन्होंने उनकी हत्या का विरोध करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं के कार्य का बहिष्कार कर दिया।
जनपद संभल की चंदौसी के एसएम इंटर कॉलेज में बने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र पर भी शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं के कार्य का बहिष्कार करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की वहीं में तक शिक्षक के परिजनों के लिए सरकार से एक करोड रुपए,एक मकान और एक परिजन को सरकारी नौकरी की मांग भी की और दोषी को सस्पेंड ना करते हुए बल्कि उसकी बर्खास्त की की मांग भी की।
Mar 20 2024, 15:35