शिक्षक संकुल कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय खैरूल्लापुर में शिक्षक संकुल कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत जीतामऊ के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला में नवीन शैक्षिक सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कार्य-योजना का निर्माण कर उसे विधालयों में लागू करने पर चर्चा की गई। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व स्वयं मतदान करने तथा दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
संकुल शिक्षक अनवर अली ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, वर्तमान शैक्षिक सत्र पूरा हो रहा है और आगामी सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने में प्रधानाध्यापक, सहायक और अभिभावक सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है सभी घटक मिलकर विद्यालय को बेहतर बनाने केलिए मिलकर प्रयास करें। संकुल शिक्षक रामचन्द्र वर्मा ने साप्ताहिक ट्रैकर एवं निपुण तालिका में छात्रों की दक्षता का अंकन करने पर चर्चा करते हुए अपनी प्रस्तुति दी।
शिक्षक जुबेर वारिस ने प्रिंट रिच सामग्री तथा गणित किट को कक्षा शिक्षण में प्रभावी ढंग से प्रयोग करने की प्रस्तुति दी। शिक्षक राजेश वर्मा तथा मोहम्मद आमिर ने कार्यशाला में टाइम स्टडी मोशन एवं सक्रिय समुदायिक सहभागिता आदि विषयों पर चर्चा की। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और अभिभावकों को अपने मत का प्रयोग अवश्य करने तथा इस राष्ट्रीय कार्य के लिए दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की गई।
बैठक में मौजूद शिक्षकों कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान करने व दूसरों को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करने की शपथ शिक्षक अनवर अली ने दिलाई।
Mar 20 2024, 14:08