तेंदूए के लगातार दो हमलों से क्षेत्र में दहशत,पहले दिन गाय के बछड़े पर तो दूसरे दिन एक युवक को किया घायल
![]()
अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली
पीडीडीयू नगरकोतवाली क्षेत्र के कुंडा गांव निवासी एक युवक पास सोमवार की देर सायं जब वह मिल से आँटा लेकर घर जा रहा था कि गेंहू के खेत में छिपे तेंदुआ ने हमला कर उसे घायल कर दिया। हालांकि शोर के बाद तेंदुआ भाग गया लेकिन उसके हमले से युवक के पेट पर गंभीर घाव बन गया।जिसका इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है।
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास करती रही लेकिन तेंदुआ भी उनलोगों को छकाते हुये फरार हो गया। बताते चलें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में लगातार दो दिनों में तेंदुए के हुये दो हमले से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं। वही वन विभाग की टीम तेंदुएं को पकड़ने के प्रयास में पिजड़ा लेकर भटक रही है।
विदित हो कि सोमवार की रात्रि में कुंडा कला गांव में तेंदुए ने मंसूर खान के बछड़े को निशाना बनाया था जिसके बाद पुलिस व वन विभाग की टीम हरकत में आयी जरूर लेकिन तेंदुआ पकड़ से दूर रहा और दूसरे दिन पड़ोसी गांव कुंडा खुर्द के युवक विशाल साहनी के ऊपर सोमवार की ही देर शाम हमला कर दिया। जिससे क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। वन विभाग के डीएफओ ने गंगा नदी के तटवर्तीय लोगों से अकेले ना निकलने की अपील की।
Mar 20 2024, 11:43