जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों का किया निरीक्षण
रायबरेली। मतदाताओ को मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ लगातार बूथों का निरीक्षण कर रही है। आज निर्वाचन अधिकारी ने विकास खंड सतांव के प्राथमिक विद्यालय सहजौरा, कोरिहर प्रथम,अवधेश्वर माध्यमिक विद्यालय गुरुबक्सगंज और सकल नारायण इंटर कालेज अटौरा बुजुर्ग में बने बुथों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बिजली,पेयजल,फर्नीचर, शेड,रैंप आदि को देखा। उन्होंने निर्देश दिया कि बूथों के सभी कक्षों में पंखे लगे होने चाहिए। साथ ही महिला,वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। मतदान से पूर्व बूथों की बाउंड्री वॉल और बैरिकेटिंग करा ली जाए। बूथों की सुरक्षा बढ़ा दी जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को किया जागरूक
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ विकासखंड खीरो के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भीतरगांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अधिक से अधिक मतदान में हिस्सा लेकर इस महापर्व में अपना योगदान दें। इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई।कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी खीरो, ग्राम विकास अधिकारी खीरो, तहसीलदार लालगंज, विद्यालय के अध्यापक और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Mar 19 2024, 20:10