/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png StreetBuzz 15 घंटे बाद बहाल हुई एम्स की गुल बिजली,अव्यवस्था में भटके तीमारदार Raibareli
15 घंटे बाद बहाल हुई एम्स की गुल बिजली,अव्यवस्था में भटके तीमारदार

रायबरेली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स मुंशीगंज में स्थित अमृत फामेर्सी की विद्युत व्यवस्था लगभग 15 घंटे बाद बहाल हुई। अमृत फामेर्सी की विद्युत सप्लाई बंद होने से लगभग 15 घंटे मरीज के साथ आए तीमारदारों को भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। मरीजों की सुविधा के लिए संचालित अमृत फामेर्सी की बत्ती गुल होने से मरीज को दवा लेने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। अमृत फामेर्सी में तैनात कर्मचारी भी परेशान नजर आए। मरीज के साथ आए शिवकुमार, संदीप आदि तीमारदारों ने बताया कि अमृत फामेर्सी पर बिजली सप्लाई बंद होने से कर्मचारी दवा देने से मना कर रहे थे।

जिसकी वजह से बाहर खुले मेडिकल स्टोर पर मरीज को दवा के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। अमृत फामेर्सी के कर्मचारियों का बिजली गुल हो जाने से कंप्यूटर सिस्टम बंद हो गया। जिसकी वजह से मरीज को दी जाने वाली दवाइयों की बिलिंग नहीं हो पाई। बिना बिलिंग के कर्मचारियो के सामने दवाई देने में समर्थता बनी रही। एम्स में तैनात विद्युत सुपरवाइजर प्रभात ने बताया कि सप्लाई में फाल्ट आ गया था। जो की सही कर दिया गया है ।अब किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

क्या बोले संचालक

अमृत फामेर्सी का संचालन देख रहे अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बिजली व्यवस्था खराब होने से कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।मरीज को दवाइयां दी गई। किसी को भटकना नहीं पड़ा ।विद्युत व्यवस्था बहाल होते ही बिलिंग की गई।

चुनाव के चलते आबकारी विभाग हुआ सक्रिय,डीएम भी अवैध मदिरा के निर्माण एवं तस्करी पर सख्त

रायबरेली।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने निर्देश दिए है कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन तथा होली पर्व पर अवैध शराब आदि के निर्माण,बिक्री व तस्करी बिलकुल नही होनी चाहिए। इसे रोकने के लिए बीती 13 से आगामी 30 मार्च तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री तथा तस्करी तथा अवैध अल्कोहल के परिवहन पर रोक के लिए तहसीलवार टीमो का गठन किया है।

जिलाधिकारी ने आबकारी, पुलिस एवं राजस्व प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्य किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण, तस्करी, परिवहन आदि पर रोक लगाई जाए । इस कार्य के लिए प्रत्येक तहसील में उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक विशेष रूप से सक्रिय रहेंगे। जिले में 6 प्रवर्तन दलों का गठन किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह टीमें गंभीरता से विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त माफियाओं,तस्करों की सूची के अनुसार उनके विरुद्ध स्थानीय पुलिस के सहयोग से गैंगस्टर,गुण्डा एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाए।

संदिग्ध वाहनों पर भी होगी नजर

संदिग्ध वाहनों की सघनता एवं सूक्ष्मता से चेकिंग कराई जाएगी और राष्ट्रीय राज्य राजमार्ग पर स्थित ढाबो, जहां अल्कोहल के टैंकर प्रायः रूकते है सभी की आकस्मिक जांच भी करायी जायेगी। यह टीमे जिले में अवैध मदिरा के स्थानों को चिन्हित कर छापेमारी की कार्रवाई भी करेंगी।

रेंडम जांच में पकड़ी जाएंगी खामियां

आबकारी दुकानों एवं थोक अनुज्ञापनों का निरीक्षण चेकलिस्ट के अनुसार किया जाएगा। स्टाक के बारकोड व क्यूआरकोड की जांच होगी।देशी,विदेशी मदिरा,बियर एवं माडल शाप की फुटकर बिक्री की दुकानों पर ओवर रेट के सम्बन्ध में भी रैंडम टेस्ट परचेज की कार्रवाई भी की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि असेवित क्षेत्रों तथा ऐसे स्थानों जहां पर मदिरा की दुकानें है, अथवा मदिरा की दुकानें वहां से अन्यत्र स्थानांतरित कर दी गई है तो उन क्षेत्रों में मदिरा की अवैध कारोबार की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए सतर्क निगरानी रखी जाए। अल्कोहल युक्त औषधियों एवं टिंचर का शराब के रूप में दुरुपयोग को रोकने के लिए ड्रग विभाग के सहयोग से ऐसे दुकानों का निरीक्षण कर नमूने आहरित किये जाए।

कोई गड़बड़ी मिले तो कार्रवाई की जाए। किसी भी दशा में अवैध मदिरा की तस्करी नही होने के निर्देश दिए हैं।

*परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प करके विकास विभाग बदल रहा छवि, बीआरसी में ग्राम प्रधान, एसएमसी और प्रधानाध्यापक की संगोष्ठी*

रायबरेली- अमावां ब्लॉक के प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम बीआरसी प्रांगण में आयोजित किया गया। ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी अमावां संदीप सिंह और विशिष्ट अतिथि राजन सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शैल कुमारी व कल्पना त्रिपाठी ने की।

ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित संगोष्ठी में प्रभारी खण्ड शिक्षाधिकारी बृजलाल ने बताया कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प का बेहतर काम पिछले छह महीनों में हुआ। खण्ड विकास अधिकारी विकास पर जोर दे रहे हैं और यहाँ पर विद्यालयों में कायाकल्प भी हुआ है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और प्रधानों के सहयोग आज राही ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय चमक रहे हैं।

खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों को चमाने के प्रयास में हम लोगों की तरफ से बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों को हम चमकाने का काम कर रहे हैं। बच्चों की अधिक से अधिक संख्या बढ़ाने का आप लोगों को भी प्रयास करना चाहिए। एक बेहतर शिक्षण योजना से बच्चों को हम लोगों को पढ़ाना चाहिए। बच्चों के साथ में जितना अधिक भावात्मक लगाव रखेंगे उतना ही बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि 19 पैरामीटर को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उसमें से छह पैरामीटर आपको पूरा करना है। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय अशरफाबाद के शिक्षक अतुल कुमार की तारीफ की। उन्होंने बताया कि शिक्षक ने सभी बच्चों का पूरी तरह से एक्सरे कर रखा हैं। बच्चों के भाई-बहन, विद्यालय में निपुण न बनने वाले बच्चों की कमियां आदि। संगोष्ठी के दौरान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय सिधौना के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षक बल्ला नीरज कुमार ने किया।

इस मौके पर एआरपी रितेश कुमार, जेपी रावत, सलाउद्दीन अंसारी, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, संतन श्रीमौली, बृजेन्द्र कुमार, रामेश्वर नाथ, विनोद यादव, आयशा, राजेन्द्र यादव, माता बदल कश्यप, हरि प्रसाद यादव, शालिनी, दीप्ति सिंह, मोहिनी श्रीवास्तव, शारिक अनवर, आशीष, ऊषा देवी, इशरतजहां, सना आफरीन, मनीषा सिंह, बीनू सिंह, अनमोल सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

प्रधानों के सहयोग से चमक रहे राही ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय: बीईओ

रायबरेली।प्रधान, शिक्षक, ग्राम सचिव और एमएमसी के बीच में बेहतर तालमेल बनाने के लिए शुक्रवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी गौरी राठौर रही। संगोष्ठी में बेहतर काम करने वाले प्रधान और सचिव का सम्मान किया गया।

ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित संगोष्ठी में खण्ड शिक्षाधिकारी बृजलाल ने बताया कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प का बेहतर काम करने वाले ग्राम प्रधान बेला भेला, भांव, एकौना, मधुपुरी, कोडर जहानपुर, कनौली, तंबरपुर, सराय दामों, सराय मुगला, विनोहरा, सेमरा, परौरा के प्रधानों को सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों उत्कृष्ट कार्य कराने वाले ग्राम पंचायत अधिकारियों क्रमशः हंसराज सिंह, अविनाश सोनकर, पूर्णिमा सिंह, रणविजय सिंह, विजय प्रकाश भारती, सुधीर कुमार आदि को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानों के सहयोग आज राही ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय चमक रहे हैं।

खण्ड विकास अधिकारी गौरी राठौर ने कहा कि सरकार की तरफ से ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों को चमाने के प्रयास में हम लोगों की तरफ से बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 19 पैरामीटर को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यालयों में बेहतर तरीके से बच्चों को पढ़ाएं, सरकार की तरफ से उनको सभी सुविधाएं दी जा रही है।

संगोष्ठी का संचालन डॉ अभिषेक द्विवेदी ने किया। इस मौके पर उ.प्रा.वि. रामगंज, प्रा.वि. पूरे जमुनिहा, प्रा.वि. तंबरपुर के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और नाटक प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर एआरपी अजय सोनकर, डॉ रवीन्द्र कुमार यादव, राजेश कुमार मिश्रा, प्रमेश शर्मा, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष दिलीप पाल, शिक्षक अजय सिंह, गजेन्द्र सिंह, दिलीप गुप्ता, दीप कुमार वर्मा, नागेन्द्र यादव, आशीष कुमार साहू, मीनाक्षी तिवारी, प्रीति वर्मा, संगीता अग्रहरि, बृजेश मौर्य, अभिषेक, अमित त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

दो दिन में एम्स में नेफ्रोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग की ओपीडी व आईपीडी शुरू

रायबरेली।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स मुंशीगंज की ओपीडी मे दो विभागो की बढोतरी की गई। दो विभागों के बढ़ते ही विभागों की संख्या 33 हो जाएगी। एम्स प्रशासन ने पूरी तैयारी कर सोमवार से नेफ्रोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग की ओपीडी व आईपीडी शुरू करने का निर्णय लिया है। नेफ्रोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग शुरू होने से किडनी व सर्जरी के मरीज को भटकना नहीं पड़ेगा। एक ही बिल्डिंग एक ही छत के नीचे नेफ्रो व प्लास्टिक सर्जरी विभाग से संबंधित मरीजो को अब पूरा इलाज मिल सकेगा।

यह दोनों ही विभाग बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है।जिनके शुरू होने से दूर-दराज से आने वाले व स्थानीय मरीजो को सरलता पूर्वक इलाज मिल सकेगा। ऐसे मरीजों को दूसरे शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मरीजों को सभी प्रकार की सुविधा एम्स मुहैया कराएगा ।अधीक्षक प्रोफेसर डॉ सुयश सिंह ने बताया कि निदेशक प्रो डॉ अरविंद राजवंशी के प्रयास से दो विभागों की ओपीडी व आईपीडी सोमवार से शुरू की जा रही है। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

सोमवार से नेफ्रोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग अपनी ओपीडी शुरू करेगा। नेफ्रोलॉजी विभाग में डायलिसिस की सुविधा लगभग एक वर्ष पहले से शुरू है। जिसका लाभ आने वाले मरीजो को मिल रहा है। अब तक लगभग ढाई हजार से अधिक मरीजो की डायलिसिस की गई है। नेफ्रोलॉजी विभाग में प्रो डॉ शुभम राय सोमवार व शुक्रवार को ओपीडी करेंगे। एक साथ पांच मरीजों की डायलिसिस करने की सुविधा है। प्लास्टिक सर्जरी विभाग में प्रो डॉ नम्रता व प्रो डॉ सोनिया ओपीडी के साथ ही साथ सर्जरी कर मरीजो का इलाज कर पाएगी। नेफ्रोलॉजी पांच बेड एवं प्लास्टिक सर्जरी आठ बेड के साथ आईपीडी शुरू कर रहा है।

क्या बोले जिम्मेदार

एम्स अधीक्षक प्रोफेसर डॉ सुयश सिंह ने बताया कि निदेशक प्रो डॉ अरविंद राजवंशी के प्रयास से दो विभागों की ओपीडी व आईपीडी सोमवार से शुरू की जा रही है। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोमवार से नेफ्रोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग अपनी ओपीडी शुरू करेगा।

युवती को युवती से हुआ प्यार, लुधियाना से भगा लाई, अब रचाएंगी शादी

रायबरेली। एक युवती को युवती से प्यार हो गया। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि युवती दूसरी युवती को लुधियाना से भगाकर घर ले आई। अब दोनों शादी रचाएंगी। जिले के पहले समलैंगिक विवाह के मामले से जहां परिजन कुछ बोल नहीं रहे हैं, वहीं इस प्रकरण को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। उनका कहना है कि ऐसा होने से उनके गांव की बदनामी हो रही है। इसका प्रभाव अन्य लड़कियों पर पड़ेगा।

दरअसल, भदोखर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती करीब छह महीने पहले नौकरी के सिलसिले में लुधियाना गई थी। युवती लुधियाना की कताई फैक्टरी में काम करने लगी। इस दौरान लुधियाना की रहने वाली एक युवती से वह प्यार कर बैठी। दोनों के बीच प्यार गहरा हुआ तो उन्होंने शादी करने की ठान ली। यही वजह है कि यहां से गई युवती दूसरी युवती को भगाकर अपने घर ले आई और परिजनों से दोनों की शादी करने की बात कही। परिजन भी इस पर राजी हो गए।

बताया जा रहा है कि 15 मार्च को दोनों युवतियां शहर के एक आश्रम में विवाह करेंगी। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। यह बात गांववालों को पता चली तो उनमें नाराजगी व्याप्त हो गई। ग्रामीण दबी जुबान से कहते हैं कि इस शादी का विरोध होना चाहिए। इस शादी से उनके गांव व समाज में अलग संदेश जाएगा। उधर, थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि उन्हेंं प्रकरण की जानकारी नहीं है।

यूपी बोर्ड उतरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 से शुरु,तैयारियां पूरी

रायबरेली। 16 मार्च से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरु हो रहा है।जिसकी तैयारियां जिले में पुरी कर ली गई हैं।

जिले इंटर के विषयों के लिए राजकीय इंटर कॉलेज,राजकीय बालिका इंटर कालेज , हाई स्कूल के विषय की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए महात्मा गांधी इंटर कालेज,वैदिक इंटर कालेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए उपलब्ध कराए जाने का कार्य भी शुरू हो गया है। जिले में पर्यवेक्षक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य संपन्न होगा।

निष्पक्ष मूल्यांकन हो इसके लिए ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की भी गई है। जिनकी निगरानी में जिले के चारों यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों में कापियों के मूल्यांकन का काम संपन्न होगा।

राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार ने बताया की इंटर में 44 उप प्रधान परीक्षक और 353 परीक्षक कापी चेक करेंगे। अभी तक केंद्र में 77 हजार कापियां आ चुकी हैं। राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य स्मिता मिश्रा ने बताया की इंटर में 39 उप प्रधान परीक्षक और 367 परीक्षक कापी चेक करेंगे।60 प्रतिशत से अधिक कापियां आ चुकी हैं। वहीं हाई स्कूल के दोनो केंद्रों के व्यवस्थापको ने संख्या बताने में असमर्थता जताई।

इस बार मूल्यांकन में मोबाइल रहेगा बैन

शासन के निर्देश पर निष्पक्ष उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए इस बार मोबाइल बैन रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया की 16 मार्च से 31 मार्च तक होने वाले मूल्यांकन कार्य में मुख्य परीक्षक तथा परीक्षकों को मोबाइल अथवा किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पूर्णता पाबंदी लगाई गई है।

क्या बोले जिम्मेदार

16 मार्च से शुरू हो रही यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के आने का सिलसिला जारी है। वही मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की सूची जारी की गई है इस बार शासन की मंशा के अनुसार मोबाइल फोन ले जाने के लिए पाबंदी लगाई गई है।

ओमकार सिंह राणा जिला विद्यालय निरीक्षक

*खत्म होगा किसानों का 20साल का इंतजार, फिर शुरू होगा रघुनाथ पुर कटैली का अंडर पास*

राएबरेली। रघुनाथपुर कटैली क्षेत्र के किसानों को अब सिंचाई के लिए परेशान होना नहीं पड़ेगा। 20 साल से बंद पड़े रघुनाथपुर कटैली माईनर का अंडर पास अब पूरी तरह से साफ हो गया है। साइड में नाली भी बन रही है इसके बाद यह जल्द शुरू हो जाएगा।

बहुत दिन से किसान इसके लिए प्रदर्शन भी कर रहे थे।इससे एक हजार से अधिक किसानों के लिए फसलों की सिंचाई करना आसान हो जाएगा। देखरेख के अभाव में यह 150 मीटर भूमिगत अंडर पास वर्ष 2004 से बंद हो गया था। इसके बाद किसानों को इधर से पानी नही मिल पा रहा था।जिससे क्षेत्र के हजारों किसानों के आगे सिंचाई का संकट खड़ा हो गया था। किसान लगातार सफाई और मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे।

किसान यूनियन के प्रयास के बाद जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और इसकी सफाई के साथ साइड में 1100 मीटर पक्की नाली के प्रस्ताव को पास किया। करीब एक वर्ष से यह प्रक्रिया चल रही थी बीती फरवरी को इस कार्य का बजट एलाट हुआ और काम शुरु हो गया अब अंडर पास पूरा साफ हो चुका है। साइड की नाली भी बन रही है अब क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

शारदा पोषक नहर से करीब सात मीटर नीचे से निकलने वाले इस अंडर पास के खुल जाने से करीब 250 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। इससे से 1000 किसानों को इसका फायदा मिलेगा।

किसान बोले

सफाई होने से अब सिंचाई के लिए पानी मिलने लगेगा। इससे किसानों को काफी लाभ होगा। अभी तक पानी नही मिल पाता था।

किसान रमेश कुमाक्षा का शिकार रहा यह अंडर पास साफ हो चुका है। इसकी काफी खुशी हो रही है। इस

किसान उदय सिंह

अंडर पास तैयार हो गया है। अब किसानों को आसानी से खेती के लिए पानी मिल सकेगा। जल्द से जल्द इसे शुरू करवाया जाना चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिले।

किसान दर्शन

क्या बोले जिम्मेदार

20 साल से बंद पड़ा रघुनाथ पुर कटैली का अंडर पास सफाई के बाद अब शुरू होने वाला है। इसकी साइड नाली भी बनकर तैयार होने वाली है। जल्द ही यह शुरू हो जाएगा। क्षेत्र के किसानों के लिए फसलों की सिंचाई आसान हो जाएगी।

संदीप पाण्डेय

ए ई, नहर विभाग रायबरेली

20 साल से उपेक्षा का शिकार रहा यह अंडर पास साफ हो चुका है। इसकी काफी खुशी हो रही है। इस

किसान उदय सिंह

अंडर पास तैयार हो गया है। अब किसानों को आसानी से खेती के लिए पानी मिल सकेगा। जल्द से जल्द इसे शुरू करवाया जाना चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिले।

किसान दर्शन

क्या बोले जिम्मेदार

20 साल से बंद पड़ा रघुनाथ पुर कटैली का अंडर पास सफाई के बाद अब शुरू होने वाला है। इसकी साइड नाली भी बनकर तैयार होने वाली है। जल्द ही यह शुरू हो जाएगा। क्षेत्र के किसानों के लिए फसलों की सिंचाई आसान हो जाएगी।

संदीप पाण्डेय

ए ई, नहर विभाग रायबरेली

अगवानी, जयमाल के बाद बारात बिना दुल्हन लिए लौटी

रायबरेली।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आयी बारात अगवानी जयमाल करने के बाद बिना शादी के फेरे लिए बैरंग बिना दुल्हन लिए वापस लौट गयी। बरात गैर प्रांत से आई थी। जानकारी के अनुसार बारात सोमवार की शाम साढ़े सात बजे के लगभग लड़की वालों के द्वारा दिए गये जनवासा में ठहराया। रस्म रिवाज के मुताबिक मिर्चवान नास्ता कराने के बाद बारातियों ने गाजे बाजे के साथ आशय भेजा लड़की पक्ष ने भी तेलवारा भेजकर नाई से बरात अगवानी लाने की सूचना बारातियों को पंहुचाया।

बरात अगवानी के लिए गाजा बैंड बाजा के साथ लड़की के द्वार पंहुची। जहां रस्मों रिवाज के तहत एक दूसरे का आव भगत करते हुए अगवानी और द्वार चार सम्पन्न हुई। उसके बाद लड़का लड़की का जयमाल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, दोनों पक्षों की खूब फोटो ग्राफी भी हुई। भोजन करने के बाद कन्या पक्ष के यहां गौरिहाई कार्यक्रम हो रहा था। तभी बरातियों ने बरात वापस ले जाने को कहा मान मनौव्वल हुई लेकिन बाराती नहीं मांने और बिना शादी पूर्ण किए एवं और दुल्हन लिए वापस लौट गये है।

लोगों ने बताया कि गौरिहाई कार्यक्रम के दौरान लड़की ने सिंदूराई को फेंक दिया था। बर पक्ष के लोग मौजूद रहे देख लिया बाराती भड़क गये और वापस चले गये। लोगों ने यह भी बताया कि लड़की कुछ मानसिक रूप से परिपक्व नहीं है। यही कह कर बराती बरात लेकर वापस चलें गये है। इस घटना से परिवार और माता पिता सदमे में हैं। रिश्तेदार माता-पिता को समझाने में लगे है।

मायके जाने को बोल कर गई पत्नी गायब,तलाश में घूम रहा पीड़ित पति

रायबरेली। सोमवार को मिल एरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मजरे ग्राम सराय मुगला के रहने वाले चंदन सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पत्नी की खोज करने की मांग की है। उसने बताया कि पत्नी रीता यह बोलकर निकली थी कि वह अपने मायके जा रही है लेकिन वह वहां नहीं पहुंची।

काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। पीड़ित ने बताया थाने गया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब कि उसे गायब हुए 20 दिन बीत गए। एसपी ने थानाध्यक्ष को जांच करके कार्रवाई करने का आदेश दिया है। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया की शिकायत कर्ता को फोन करके बुलाया लेकिन अभी तक वह थाने नहीं आया है। शिकायत मिलते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।