नशा उन्मूलन व कुपोषण के बारे में सेवक सेविकाओं को किया जागरूक
कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी, नशा उन्मूलन व कुपोषण के बारे में सेवक सेविकाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने नशा उन्मूलन के बारे में सेवक सेविकाओं को विस्तार से जानकारी दी ।
शिक्षक विनोद कुमार शुक्ला के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें सेवक सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। शिक्षक रमेश चंद्र मिश्रा ने उपस्थित सेवक सेविकाओं को कुपोषण के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि भोजन में हरी सब्जियों की प्रमुखता होनी चाहिए कुपोषण की समस्या अक्सर छोटे बच्चों में ज्यादा होती हैं इसलिए उन्हें पोषण युक्त भोजन देने के लिए जागरूक किया। अध्यापक अंकित कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित बच्चों को हम होंगे कामयाब, हिंदुस्तान हमारा है जैसे ओजपूर्ण गीत प्रस्तुत कर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।
प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने इस अवसर पर नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में नीता सिंह, संजीत मिश्रा, रियाज अहमद, आरुषि वर्मा सहित सेवक सेविकाएं उपस्थित थे।
Mar 19 2024, 17:08