11 माह से वेतन नहीं मिलने से आउट सोर्सिंग पालिका कर्मी धरने पर
अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली
पीडीडीयू नगर।आज नगर पालिका आउटसोर्सिंग कर्मचारीयो का पिछले ग्यारह माह से वेतन नहीं मिलने से आज अपराह्न 3 बजे से अनिश्चितकाल धरने पर है ।
कर्मचारियों चेताया की मांगे पूरी नहीं हुई तो आज शाम 3 बजे से पूरे नगर की पेयजल आपूर्ति ठप्प हो जायेगी। जी हां यह मैं अपनी तरफ से नहीं कह रहा बल्कि लगभग 11 माह से वेतन नहीं मिलने से भुखमरी के कगार पर पहुँच चुके नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल नगर के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मंगलवार पूर्वाह्न से ही पालिका कार्यालय पर धरने पर बैठे कर्मियों ने कहा है।
वेतन नहीं मिलने के कारण आज सुबह से ही आउटसोर्सिंग कर्मी धरने पर हैं। इसके 4 माह पूर्व भी इनलोगों ने 4 दिनों तक हड़ताल किया था।
उस दौरान पैसा नहीं होने का हवाला देकर दीपावली के पूर्व 1 माह का वेतन भुगतान करने के वादे के बाद सभी काम पर लौट गये थे। लेकिन वादे तो पूरे हुए नहीं बल्कि अभी तक एक माह का भी वेतन नहीं मिला जिससे क्षुब्ध होकर आज सभी धरने पर बैठ गए।इस बाबत धरनारत कर्मियों ने बताया कि पूर्व के हड़ताल में 1 माह का वेतन देने की बात हुई थी वह भी नहीं मिला और इधर हमलोगों को पता चला था कि दो माह का वेतन होली के पहले मिल जायेगा।
लेकिन आज पुनः पता चला कि वेतन नहीं मिलेगा बल्कि हमलोगों को काम से बिना वेतन के निकाल दिया जायेगा। ऐसे में हमलोगों के पास आंदोलन के अलावे कोई चारा नहीं है। अगर आज अपराह्न 3 बजे तक भुगतान नहीं हुआ तो उसके बाद पूरे नगर की पेयजलापूर्ति रोक दी जायेगी।
जबतक वेतन नहीं मिलेगा तबतक कार्य ठप्प रहेगा। 200 से अधिक आउटसोर्सिंग कर्मचारी की नियुक्ति पालिका में है। जिनके सहारे यहाँ की पेयजल आपूर्ति सहित अन्य कार्य होते हैं। ऐसे में यदि पेयजलापूर्ति ठप्प हुई हो नगर में पानी के लिए हाहाकार मचना तय माना जा रहा है।
Mar 19 2024, 15:47