सीओ जीआरपी ने मातहतों संग परखी स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था
अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली
पीडीडीयू नगरहोली को देखते हुये जीआरपी ने सोमवार की देर सायं सीओ के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मो,पीएसबी हॉल,सर्कुलेटिंग एरिया सहित ट्रेनों में सुरक्षा परखी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जीआरपी को व्यापक दिशा निर्देश दिया गया।
होली के त्योहार के वजह से ट्रेनों में बिहार झारखंड की ओर जाने वाले यात्रियों की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुये स्थानीय रेलवे सुरक्षा तंत्र अलर्ट मोड पर है। कहीं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो या यात्रियों को किसी प्रकार की परेशनी न हो इसके लिए सजगता बरती जा रही है।
इसी क्रम में सोमवार की देर सायं क्षेत्राधिकारी जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मो,पीएसबी हॉल,सर्कुलेटिंग एरिया सहित ट्रेनों में सुरक्षा का जायजा लिया गया। इस दौरान यात्रियों से वार्ता की तथा उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके निर्देश जीआरपी प्रभारी निरीक्षक को दिया।
अवांछनीय तत्वों पर पैनी नजर रखने व चोरी की घटना न हो इसके लिए सादे ड्रेस में जवानों की तैनाती अलग अलग शिफ्टों में की गई है। इस बाबत सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए जीआरपी लगातार सजगता बरत रही है। अवांछनीय तत्वों के साथ ही यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। अलग अलग शिफ्टों में स्कॉर्ट टीम को लगाया गया। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सुरक्षा में लगे जवानों पर कार्रवाई की जायेगी।
Mar 19 2024, 15:47