आचार संहिता लगते ही सार्वजनिक स्थनों हटाए गया प्रचार सामग्री
डीडीयू नगर - लोकसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा के बाद आज आचार संहिता दोपहर 3:00 बजे से संपूर्ण भारत में लागू कर दिया गया है प्रभावी आचार संहिता लगते ही प्रशासन अलर्ट मूड में दिखी।
नगर सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रचार सामग्री बैनर , हेडिंग , पोस्टर को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है बता दे की आचार साहिता लगने के बाद से सभी राजनीतिक दलों के प्रचार प्रसार पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।
इसी क्रम में डीडीयू नगर के चकिया तिराहे पर एसडीएम विराग पाण्डे, एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह, डीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह , अलीनगर थानाध्यक्ष शेषधर पाण्डेय, मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सहित भारी पुलिस बल के साथ चकिया मोड़ स्थित गंजी प्रसाद चौराहे से लेकर अलिनगर थाने तक विभिन्न स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर होर्डिंग को हटाना प्रारंभ कर दिया है चुनाव आचार साहिता को प्रभावी रूप से से लागू करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कश ली है सार्वजनिक स्थानों पर लगी प्रचार सामग्री को हटाया जा रहा इसी तरह नगर के मुख्य बाजार से लेकर कर नई बस्ती तक लगे दीवाल पोल सहित विभिन्न जगहों पर लगे होडिंग बैनर पोस्टर को हटाया गया।
Mar 19 2024, 15:46