विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक संपन्न
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील सभागार में सोमवार को उप जिला अधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक संपन्न, बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
आप सभी लोग आदर्श आचार संहिता का पालन करें और अपने कार्यकतार्ओं को भी इस संबंध में निर्देशित करें, इस मौके पर उन्होंने आदर्श आचार संहिता के प्रमुख बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि कोई भी व्यक्ति 50000 से अधिक नगद धनराशि लेकर ना चले, जो भी मतदाता 18 वर्ष की आयु पर पूरी कर चुके हैं और किन्हीं कारणों से मतदाता बनने में छूट गए हैं वह अभी भी फार्म 6 भर कर मतदाता बन सकते हैं, ऐसे छूटे हुए मतदाताओं की जानकारी कर उन्हें मतदाता बनवाने में सहयोग करें।
इस मौके पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई एडवोकेट, अपना दल यस के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल, समाजवादी पार्टी के भागीरथ मौर्य, बहुजन समाज पार्टी से मो आरिफ , अतिकुर रहमान व मोहम्मद वसीम कांग्रेस पार्टी से उपस्थित थे।
Mar 19 2024, 15:30