लोकसभा प्रत्याशी के कार्यालय का माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने फीता काटकर किया उदघाटन
सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी विधानसभा में लोकसभा प्रत्याशी के कार्यालय का माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने फीता काटकर किया उदघाटन। चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा करते ही सभी चुनावी दल अपनी तैयारियों में जुट गए है।
![]()
इसी के तहत जनपद संभल की चंदौसी में आज भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के चंदौसी विधानसभा के कार्यालय का उदघाटन प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने फीता काटकर किया इससे पूर्व कार्यालय पर हवन का भी आयोजन किया गया।
मीडिया से वार्ता करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि आज संभल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय का उदघाटन फीता काटकर किया गया साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटों पर जीतका दावा भी किया।








संभल- जिले के चंदौसी तहसील क्षेत्र के ग्राम नबादा में सैकड़ो लोगों की भीड़ के सामने युवक ने एक साथ 100 नारियल हाथ से तोड़ डाले। हाथ के एक ही बार के प्रहार में हरे व दूधिया नारियल दो टुकड़े हो गए। नारियल फोड़ने के बाद युवक का हाथ लहूलुहान हो गया। यही नहीं युवक ने हाथ की छोटी ऊँगली से 30 किलो वजन उठा लिया। यूटूबर अपने वीडियो से जरिए युवक काफी मशहूर हो चुका है। यूट्यूब की तरफ से युवक को गोल्डन प्ले बटन दिया गया है। यूटुब की ओर से आये गोल्डन बटन का युवक ने अपने दादा से इनऑरगेशन कराया।



Mar 18 2024, 14:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.3k