/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz महानगर में श्री हनुमंत कथा के शुभारंभ से पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा, भारी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल Muradabad
महानगर में श्री हनुमंत कथा के शुभारंभ से पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा, भारी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

मुरादाबाद। महानगर में श्री हनुमंत कथा का आयोजन 18 से 20 मार्च तक किया जाएगा, श्री हनुमंत कथा से पूर्व एक भव्य कलश यात्रा शहर के नया मुरादाबाद स्थित श्री महाकालेश्वर धाम मंदिर से निकाली गई जो विभिन्न इलाकों में होते हुए कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई, ढोल नगाड़ों के साथ बहुत भव्य तरीके से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं के साथ ही भक्तगण शामिल रहे।बता दें कि श्री राम बालाजी धाम बाबा नीव करोरी आश्रम ट्रस्ट, रजिस्टर्ड लोहिया मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान में 18. 19. एवम 20 मार्च को हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार का आयोजन।

मुरादाबाद महानगर में किया जा रहा है, जिसमें कथा व्यास पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा अमृत वर्षा की जाएगी। श्री हनुमंत कथा के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए आयोजक विनीत कुमार गुप्ता लोहिया के द्वारा बताया गया कि श्री हनुमंत कथा के कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ 17 मार्च आज से कलश यात्रा के साथ हो गया है।

विश्व विख्यात कथा व्यास पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार का 18 मार्च को हमारे शहर में आगमन होगा,जिसके उपरांत दोपहर 2:00 बजे से हनुमंत कथा का शुभारंभ किया जाएगा, 19 तारीख को दिव्य दरबार सुबह 9.00 बजे से लगाया जाएगा एवं हनुमत कथा दोपहर 2.00 बजे से एवम इसी क्रम में 20 मार्च 2024 को हनुमत कथा की जाएगी, जिसमें भक्तगणों से अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य लाभ कमाने के लिए सभी धर्म प्रेमी जनता से आवाहन किया गया।

आयोजकों के अनुसार महानगर एवं आसपास की कई जिलों से हनुमान भक्त कथा स्थल पर लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, उसी के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं की जा रही है, विशाल पंडाल के अंदर कथा का आयोजन किया जायेगा।

इस मौके पर पीयूष लोहिया, अनमोल लोहिया, पंकज सक्सेना, राकेश गुप्ता, देवेंद्र बिष्ट, विनीत गुप्ता, गौरव अग्रवाल, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, विनोद राय, जयदेव यादव, राजकुमार शर्मा, शुभम भारद्वाज, विकास गुप्ता, नितिन गुप्ता, अशोक सिंह,संजय तिवारी, राजेश सक्सेना,ज्ञानेंद्र देव शर्मा, धीरशांत दास, संजीव आकांक्षी, प्रदीप शर्मा, अजय गुप्ता, मोहित डूडेजा, रचित अग्रवाल, गिरीश चन्द्र,अमित गुप्ता, अवनीश गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

रविवार से प्रारंभ होंगे होलाष्टक, शुभ कार्यों पर लग जाएगा आठ दिनों का 'ब्रेक'

मुरादाबाद। श्री हरि ज्योतिष संस्थान लाइनपार मुरादाबाद के संचालक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 17 मार्च, रविवार से होलाष्टक प्रारंभ हो जाएंगे। ऐसे में कोई भी शुभ कार्य आठ दिनों तक नहीं होगा। होलाष्टक 24 मार्च को होली के साथ समाप्त होंगे।

पंडित सुरेंद्र शर्मा ने आगे बताया कि फाल्गुन महीने का आरंभ 25 फरवरी से हुआ था और 24 मार्च को होली के साथ इसका समापन होगा। होली से 8 दिन पहले फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होलाष्टक लग जाते हैं। इस बार होलाष्टक रविवार 17 मार्च से लग जाएंगे। होलाष्टक में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होता है। होलकाष्टक के इन 8 दिनों के में शादी, विवाह, मुंडन नया व्यापार और नया कार्य शुरू नहीं करते हैं।उन्होंने आगे बताया कि फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होली जलाई जाती है और उसके अगले दिन कृष्ण पक्ष चैत्र प्रतिपदा को रंगों की होली खेली जाती है। होली इस वर्ष 24 मार्च की रात्रि में जलाई जाएगी और 25 मार्च की सुबह रंग खेला जाएगा।

भगवान विष्णु और अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करें

पंडित सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि होलाष्टक के दौरान पूजा पाठ करने और जप तप करने का विशेष महत्व होता है। इस दौरान भगवान विष्णु और अपने कुल देवी देवताओं की पूजा अर्चना करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में सुख शांति आती है। होलाष्टक के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का खास महत्व होता है और बच्चों को प्यार देना चाहिए। उन्होंने कहा कि होलाष्टक ही वह अवधि थी जब भक्त प्रह्लाद को उसके पिता हिरण्यकश्यप ने यातनाएं दी थीं। इसलिए इस अवधि में हमें बड़ों का सम्मान करना चाहिए और बच्चों से प्रेम करना चाहिए। होलाष्टक में रोजाना पूजापाठ के वक्त भगवान विष्णु और राम कृष्ण अपने इष्ट देव और गुरुदेव को अबीर और गुलाल लगाना चाहिए और श्रीसूक्त व गजेंद्र मोक्ष का पाठ करना बहुत शुभ और फलदाई माना जाता है।

मुरादाबाद में पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीएम योगी, दिल्ली रोड पर जनसभा को भी किया संबोधित

मुरादाबाद- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मुरादाबाद पहुँचे और प्रशिक्षु दरोगाओं की पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और परेड की सलामी ली। पासिंग आउट परेड के बाद मुख्यमंत्री ने पास आउट होने वाले प्रशिक्षु दरोगाओं को संबोधित भी किया।

प्रशिक्षु दरोगाओं की पासिंग आउट परेड सलामी के बाद शहर के दिल्ली रोड सर्किट हाउस के पीछे आयोजित जनसभा स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे।जनसभा को सम्बोधित करने के बाद सीएम ने राजकीय विश्वविद्यालय सहित 513 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।इस दौरान मंच पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी समेत तमाम वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।

सीएम योगी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की पूर्व की सरकारों में यूपी दंगो के नाम से जाना जाता था, यूपी में कर्फ्यू लगते थे, अब यूपी कांवड़ यात्रा के नाम से जाना जाता हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर पहुंचने के साथ ही हाथ हिलाकर सभी जनता का अभिवादन किया और सभी को यह कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास कार्य तेजी के साथ हो रहे हैं और तेजी के साथ विकास कार्य आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।जनपद मुरादाबाद में विश्वविद्यालय की मांग काफी समय से चली जा रही थी आज वह मांग पूरी हुई है और इसका शिलान्यास किया जा रहा है, आने वाले समय में और भी बेहतर सुविधाएं होंगी। आसपास के जिलों में भी मेडिकल कॉलेज की सुविधा को शुरू किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ता हुआ प्रदेश दिखाई दे रहा है, डबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है और इस कार्य में हम सब मिलजुल कर प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और विशेष कर रितेश गुप्ता और पूर्व सांसद सर्वेश कुमार को बधाई दी कि उन्होंने हमेशा विश्वविद्यालय के लिए प्रयास किया और उनका आज यह प्रयास सफल हुआ है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने जनता से अपील की एक बार फिर मोदी जी के हाथों को मजबूत करें। मुरादाबाद में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र से लेकर मझोला थाना क्षेत्र दिल्ली रोड पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही।

बता दें कि डॉ० भीमराव आम्बेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी मुरादाबाद में 749 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस का दिनांक 13 मार्च 2023 से आधारभूत प्रशिक्षण प्रचलित था। 01 वर्ष का आधारभूत प्रशिक्षण पूर्ण होने पर शनिवार को दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस दीक्षांत परेड समारोह का मान-प्रणाम मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के द्वारा ग्रहण किया गया।वहीं इस दीक्षांत समारोह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का कार्यक्रम स्थल से "लाइव प्रसारण" उत्तर प्रदेश के सभी 11 पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में किया गया।

सिंचाई विभाग के जिलेदार को एंटी करप्शन टीम ने 5000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

मुरादाबाद। एंटी करप्शन टीम ने ठाकुरद्वारा तहसील के जिलेदार प्रथम को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

जिलेदार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम के द्वारा मुकदमा दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि तहसील ठाकुरद्वारा के डिलारी थाना क्षेत्र के गांव काजीपुरा के रहने वाले मासूम अली पुत्र अबरार हुसैन ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद इकाई को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी की नहर पर अवैध पुलिया बनाने के संबंध में उन्हें 13 मार्च को ठाकुरद्वारा कार्यालय से नोटिस दिया गया था।

जिस पर उन्होंने 13 मार्च को ठाकुरद्वारा तहसील में जिलेदार प्रथम के पद पर तैनाद विजयवीर सिंह से मुलाकात की और उक्त नोटिस के संबंध में जानकारी की तो आरोप है कि उक्त जिलेदार विजयवीर सिंह ने मुकदमे की कार्यवाही से बचने तथा नोटिस को निरस्त करने के एवज में 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की, इस मामले में पीड़ित मासूम अली ने एंटी करप्शन विभाग को मामले की जानकारी दी, जिस पर एंटी करप्शन टीम ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तहसील ठाकुरद्वारा में तैनात जिलेदार प्रथम विजय वीर सिंह को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

आयकर कार्यालय में कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप

मुरादाबाद।शहर के सिविल लाइन स्थित आयकर कार्यालय पर उजाला सिग्नस ब्राइटस्टार हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया,डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उन्हें जागरूकता के संदेश भी दिए गए।अस्पताल के डॉ. अर्पित बंसल ने जानकारी देते हुए बताया की हॉस्पिटल के द्वारा अनेक स्थानों पर कैंप लगाया जाता है।

इस श्रृंखला में आज यहां कैंप आयोजित किया गया है, जहां पर आंखों की जांच के साथ अनेक रोगों का चेकअप किया जा रहा है।इस कैंप में खून की जांच, पेट संबंधित परेशानियां, आंखों का चेकअप के साथ अन्य चेकअप किए गए और सभी को जागरुक भी किया गया। उन्होंने आगे कहा कि हमारे हॉस्पिटल के द्वारा लगातार कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उन्हें जागरुक भी किया जाता है, सभी लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स और सावधानियां बरतने को लेकर जानकारियां भी प्रदान की जाती हैं।

इसी कड़ी में आज आयकर विभाग में भी कर्मचारियों और अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी हमारे अस्पताल के स्टाफ के द्वारा प्रदान की गई है।

योगीजी मेरे भाई,उन्होंने मेरी लाज बचाई:जयाप्रदा

मुरादाबाद। अभिनेत्री व पूर्व सांसद जयाप्रदा ने चुनाव लडने की अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी जहां से टिकट देगीं, मैं चुनाव ल़ड़ने को तैयार हूं। उन्होंने सपा महासचिव आजम खां के बारे में कहा कि उन्होंने गरीबों की जमीन को छीनकर जो अन्याय किया है,उसकी सजा उन्हें मिल रही है। रामपुर की जनता को आजम के जुल्मों से आजादी मिली है। इसका श्रेय उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी दिया। बोलीं, वह मेरे भाई हैं। उन्होंने मेरी लाज बचाई। प्रदेश की सभी माता- बहनों को आज अपनी सुरक्षा का अहसास है।

अभद्र टिप्पणी के मामले में गुरुवार को कोर्ट में हाजिर होने आईं जयाप्रदा ने बातचीत की। कहां कि कई माह से वह अस्वस्थ थीं। उनकी मां का भी देहांत हो गया है। इस सदमे से वह बाहर आती,उसी दौरान उनकी भाई की तबीयत खराब हो गई। भाई के इलाज के लिए वह कई माह से विदेश में थी,जिसकारण कोर्ट में बयान दर्ज कराने नहीं आ सकी। आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह भाजपा की कार्यकर्ता हैं। टिकट का फैसला भाजपा का शीर्ष नेतृत्व करेगा। मुरादाबाद से चुनाव लड़ने के सवाल पर जयाप्रदा ने कहा कि पूर्व सांसद सर्वेश सिंह उनके भाई हैं। संकट में उन्होंने बहुत मदद की है। हमारा रिश्ता भाई-बहन है। मैं अपना टिकट नहीं तय कर सकती हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।

आज पूरी दुनिया भारत की ताकत का अहसास करती है। उन्होंने अमर सिंह के बारे में भी कहा, उन्होंने सभी की मदद की है। मुझे राजनीति में उन्होंने स्थापित किया। गरीबों और महिलाओं के वह मददगार रहे। लेकिन अंतिम समय में अमिताभ बच्चन समेत उनके अपने भी साथ नहीं थे। इस बात का मुझे दुख है। उनकी कमी आज भी मुझे खलती है। दो बार मैं रामपुर से सांसद रही। वहां की जनता ने मेरे लिए खूब दुआं की है। रामपुर की जनता के साथ मैं हमेशा खड़ी रहूंगी। आज रामपुर विकास के पथ पर अग्रसर है। इस बात की मुझे खुशी है।

शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित की जा रही महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता

मुरादाबाद। महिलाओं को खेलों के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन की मंशा के अनुरूप और खेल निदेशालय के दिशा निर्देशों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है, इसी कड़ी में मुरादाबाद जनपद में भी महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें कई महिला टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

खेल निदेशालय, उ.प्र. एवं उ.प्र. हेण्डबाल संघ के तत्वाधान में राज्य आमंत्रण महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन 13 मार्च से 15 मार्च तक शहर के कांठ रोड रामगंगा विहार स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, अपर जिला अधिकारी प्रशासन गुलाब चंद द्वारा महिला खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के साथ-साथ हवा में गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया और साथ ही सभी खिलाड़ियों को बधाई दी गई।

प्रतियोगिता में क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार, क्षेत्रीय ओलंपिक मुरादाबाद के सचिव अजय पाठक एडवोकेट मौजूद रहे।इस प्रतियोगिता में 10 महिला टीमें प्रतिभाग कर रही हैं और जो टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी वह नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित होगी।

13 तारीख से शुरू हुई यह प्रतियोगिता 15 मार्च को संपन्न होगी,वहीं सभी खिलाड़ियों की रहने की और खाने की व्यवस्था क्षेत्रीय कार्यालय मुरादाबाद द्वारा की गई है।

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता, 5 गिरफ्तार

मुरादाबाद। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले थाना मझोला पुलिस को एक बड़ी सफलता लगी है, थाना मझोला पुलिस और एसओजी की टीम ने भारी मात्रा में अवैध शस्त्र और मादक पदार्थों के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र और मादक पदार्थ बरामद किए हैं।

आशंका जताई जा रही है कि पकड़े गए यह आरोपी लोकसभा चुनाव में यह अवैध शस्त्र खपाने की फिराक में थे, इससे पहले मुरादाबाद पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर इस गिरोह का खुलासा किया है।

थाना मझोला पुलिस और एसओजी की टीम ने भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव टाह मदन के रहने वाले अर्जुन सिंह पुत्र सुभाष सिंह, मझोला थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी खुशहालपुर निवासी वरुण ठाकुर पुत्र गुलशन ठाकुर, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर के मोहल्ला ततारपुर निवासी मोइन खान उर्फ रोसी पुत्र मुनव्वर खान, अगवानपुर नगर पंचायत रेती का मोहल्ला निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद कासिम, और अगवानपुर के मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी उबेद मिर्जा पुत्र वसीम अहमद को गिरफ्तार करते हुए पकड़े गए इन आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल,6 मैगजीन 6 कारतूस, दो तमंचा 315 बोर, चार मोबाइल फोन एक डिवाइस वायरलेस डाटा कार्ड व एक किलोग्राम चरस और 15580 की नगदी पुलिस टीम ने बरामद की है।

गाड़ी लूटने के बाद चालक की कर दी थी हत्या, पुलिस ने टैक्सी चालक की हत्या का किया खुलासा

मुरादाबाद। टैक्सी चालक राम रतनू की हत्या का सदर कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है, टैक्सी चालक की हत्या के मामले में तीन हत्यारोपियों को सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे और लूटी गई कार भी बरामद कर ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने रिजर्व पुलिस लाइंस में मंगलवार को प्रेस वार्ता कर टैक्सी चालक की हत्या का खुलासा कर दिया है।

बता दे की मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद के रहने वाले राम रतन सिंह टैक्सी चलाते थे, वह बीते दिनों सदर कोतवाली क्षेत्र इंपीरियल तिराहा स्थित टैक्सी स्टैंड से अचानक लापता हो गए थे और उनका शव बिलारी थाना क्षेत्र में मिला साल था,इस मामले में मृतक के बेटे मनोज कुमार के द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण कर पिता की हत्या किये जान और गाड़ी लूट कर ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था, इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने तीन हत्या आरोपी बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुर रेनी के रहने वाले अभय बिश्नोई पुत्र हरिओम सिंह बिश्नोई, दीप बिश्नोई पुत्र सत्यवीर सिंह और मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र के गांव आजमपुर के रहने वाले मधुर चौधरी पुत्र महिपाल सिंह को गिरफ्तार कर टैक्सी चालक राम रतन सिंह की हत्या से पर्दा उठा दिया है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह तीनों आपस में दोस्त हैं और हम लोगों को अपराध कारित करने के लिए एक गाड़ी की जरूरत थी, इसलिए हम लोगों ने 2 मार्च की सुबह मुरादाबाद शहर के इंपीरियल तिराहा से एक टाटा टिएगो गाड़ी किराए पर ली और गाड़ी लूट के उद्देश्य से हम लोगों ने चालक राम रतन की हत्या कर दी थी और गाड़ी व सामान को लूटकर ले गए थे। कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है, आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे और लूटी गई गाड़ी भी बरामद कर ली है।

बिजली के तारों में मांझे से फंसे पक्षी की थाना प्रभारी ने बचाई जान, हर कोई कर रहा तारीफ

मुरादाबाद।बिजली के तारों में फंसे पक्षी के लिए मुगलपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार फरिश्ता बनकर पहुंचे, बिजली के तारों में मांझे से उलझे एक कबूतर की मुगलपुरा थाना प्रभारी ने जान बचाई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस जीप पर खड़े होकर डंडे से विद्युत तारों में मांझे से फंसे कबूतर को निकाल रहे हैं और उसके बाद वह कबूतर के पैरों में फंसे मांझे को निकाल कर उसकी जान बचाकर उसे उड़ा देते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

थाना प्रभारी के द्वारा किए गए इस नेक कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है। दरअसल पूरा मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अमरोहा गेट का हैं, जहा एक कबूतर विद्युत तारों में मांझे से फस गया था,जिसे वहा से खाटू श्याम यात्रा में लगी ड्यूटी के दौरान गुजर रहें थाना मुगलपुरा प्रभारी मनोज कुमार ने कबूतर को बिजली के तारों में मांझे में फंसा हुआ तड़पता देखा।

उन्होंने तत्परता दिखाते हुए जीप पर खड़े होकर डंडे से किसी तरह कबूतर को नीचे उतारा और उसके बाद उसे अपने हाथों में लेकर उसके पैरों में फंसे मांझे को निकाल कर कबूतर को खुले आसमान में उड़ने के लिए आजाद कर दिया।मुगलपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार के इस नेक कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी मनोज कुमार के इस मानवता के काम की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।