दस परीक्षा केंद्रों पर 90 नवसाक्षरों ने दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग किया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। साक्षर भारत मिशन अभियान के अंतर्गत विकास क्षेत्र में दस परीक्षा केंद्रों पर 90 नवसाक्षरों ने दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग किया ,150 नम्बर की इस परीक्षा में पढ़ना, लिखना और गणित विषय में प्रत्येक खण्ड के लिए 50 नम्बर निर्धारित किए गए हैं।
15 वर्ष से अधिक आयु के निरक्षर लोगों को पढ़ना लिखना और दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले हिसाब किताब का ज्ञान कराने के लिए साक्षर भारत मिशन संचालित है। समय समय पर शिक्षा विभाग द्वारा दक्षता परीक्षा आयोजित की जाती है और सफल होने वालों को विभाग द्वारा प्रमाणपत्र भी जारी किए जाते हैं। संकुल शिक्षक अनवर अली ने बताया कि विकास क्षेत्र में दस परीक्षा केंद्रों पर 90 नवसाक्षरों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया इस में उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर में 8, उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरिया में 10, उच्च प्राथमिक विद्यालय करस्योरा में 8,टांडा कला में 10, तारनपुर में 10, रमुवापुर में 8, डिंगुरापुर में 10, अंदेश नगर में 10 तथा असरा पुर में 8 लोगों ने परीक्षा दी। उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर के प्रधानाध्यापक रामचन्द्र वर्मा ने बताया कि परीक्षा से संबंधित अभिलेख आदि ब्लाक संसाधन केंद्र लहरपुर में जमा किए जाएंगें वहीं से आगे की कारवाई सम्पादित होगी।
ज्ञातव्य है कि निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए आजादी के बाद से ही कई कार्यक्रम चलाए जाते रहे हैं। कभी पौढ़ शिक्षा, अनौपचारिक शिक्षा, सम्पूर्ण साक्षरता और वर्तमान में साक्षर भारत मिशन के रूप में यह अभियान चलाया जा रहा है।
Mar 17 2024, 17:54