आदर्श आचार संहिता लगते ही राजनीतिक दलों के होर्डिंग, पोस्टर बैनर हटाए गए
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- शनिवार को आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव एवं भारी पुलिस बल ने नगर के लहरपुर गेट से विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाई गई पॉलिटिकल होर्डिंग, पोस्टर बैनर को युद्ध स्तर पर हटाने का अभियान चलाया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने कहा कि सभी लोग आदर्श आचार संहिता का ठीक ढंग से पालन करें उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगी हुई सभी होर्डिंगों, बैनर पोस्टरों को हटाया जा रहा है। इस मौके पर पुलिस बल के साथ राजस्व टीम एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनिरुद्ध पटेल पालिका कर्मी उपस्थित थे।
Mar 17 2024, 15:19